बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बारां, तमिलनाडु के युवा मंत्री उदयनिधि स्टालिन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा: जब तक धरती पर जल और आसमान में सूर्य रहेगा तब तक संसार में सनातन रहेगा
जयपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए बारां पहुंचे। यहां उन्होंने तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर कहा कि ये रावण के खानदान के लोग है।
शास्त्री ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने भारत के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है। जब तक भूमि पर जल और सूर्य रहेगा, तब तक सनातनी रहेंगे। उन्होंने कहा की स्टालिन जैसे लोग रावण के खानदान के लोग है। ऐसे जानवरों को जवाब नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए।
हम बरेली आएंगे और ठठरी बांध देंगे
उधर यूपी के बरेली में समुदाय विशेष के एक युवक ने बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी। युवक ने अपनी पोस्ट में कई आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। एक जगह उसने लिखा था- ‘बाबा की मौत मंडरा रही है।’ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस घटना पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा अगर उसके हाथों ही लिखा होगा तो उसे कौन रोक सकता है। जिंदा रखना और मारना तो ईश्वर के हाथ है। हम बरेली जाएंगे और ठठरी बांध देंगे।