‘मैं फैमिली में पहली हूं जो सिविल सर्विसेज में आई,’ हर्षिता गोयल, हासिल की रैंक 2

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 के फाइन परिणाम में हासिल किया रैंक 2


संघ लोक सेवा आयोग ने आज यूपीएससी सीएसई 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इसमें टॉप 2 रैंक पर लड़कियों ने अपने नाम अंकित किए हैं। रैंक 1 पर शक्ति दुबे ने कब्जा जमाया और रैंक 2 को हर्षिता गोयल ने हासिल किया। इस कामयाबी से दोनों टॉपर्स के घर में खुशी की लहर है। अब हर्षिता गोयल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी फैमिली में पहली हैं जो सिविल सर्विसेज में आईं है।

उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार से पहली हूं जो सिविल सर्वेंट बनने जा रही हूं। मुझे अपने परिवार से बहुत समर्थन मिला। मेरी मां नहीं हैं, इसलिए मेरे पिता ने हर तरह से मेरा साथ दिया। उन्होंने घर, मेरे छोटे भाई और मेरे दादा-दादी की देखभाल की। ​​मेरे दोस्तों ने मेरा बहुत साथ दिया। मैं लोगों, खासकर महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ IAS बनना चाहती हूं।”

वहीं, देश में पहली रैंक हासिल करने वाली शक्ति दुबे का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “काफी सालों की मेहनत है, तो फीलिंग तो बहुत अच्छी है। घर पर भी बताया सब बहुत खुश हैं।” उन्होंने कहा, ” मेरे भाई ने कहा था कि तुम्हें भगवान ने रैंक 1 के लिए ही बचा के रखा है।” उन्होंने आगे कहा, “हर बच्चा अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है। यह हमेशा ध्यान में रखना है कि यूपीएससी सिर्फ एक एग्जाम है।”

टॉप 10 में कितने लड़के कितनी लड़कियां
यूपीएससी सीएसई फाइनल परिणाम के टॉप 10 में 4 लड़कियां और 6 लड़के शामिल हैं। इसमें टॉप 2 रैंकर्स लड़कियां हैं। इसमें कुल 1009 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है। इनमें से 335 जनरल कैटेगरी, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी, 87 एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर में 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज...

पहलगाम आतंकी हमला : सेना ने श्रीनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज मंगलवार को हुए आतंकी...

EPFO ने फरवरी में जोड़े 16.10 लाख नए सदस्य

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फरवरी में कुल...