डॉ. अंबेडकर की 131वीं जयंती पर बनाई मानव शृंखला, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल और ऊर्जा मंत्री श्री भाटी रहे मौजूद…..

डॉ. अंबेडकर की 131वीं जयंती पर बनाई मानव शृंखला
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल और ऊर्जा मंत्री श्री भाटी रहे मौजूद

लगभग तीन हजार लोगों की रही भागीदारी

बीकानेर, 14 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से अंबेडकर सर्किल पर विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई।
इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। दोनों ने बाबासाहेब के आदर्शों को अपनाने तथा देश में एकता, अखंडता और समानता की भावना को बरकरार रखने का आह्वान किया। आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि बाबासाहेब ने देश को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया, जिससे हम सभी एक सूत्र में बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। हमें इनका अनुसरण करना चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से युवा पीढ़ी रूबरू हो, इसके मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान की भावना रखना प्रत्येक भारतीय का कर्त्तव्य है। यह महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया। जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी और आभार जताया। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री, ऊर्जा मंत्री सहित सभी ने मानव विशाल बनाकर एकता और समानता का संदेश दिया। तत्पश्चात सभी ने बाबासाहेब की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। मानव श्रृंखला अंबेडकर सर्किल के चारों तथा यहां से चारों दिशाओं में बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।
इनकी रही भागीदारी
मानव श्रृंखला बनाने में नगर निगम, स्कूल तथा कॉलेज शिक्षा के शिक्षक एवं विद्यार्थी, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्काउट गाइड, एनसीसी, शारीरिक शिक्षक खिलाडी और आमजन सहित लगभग तीन हजार लोगों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलानीचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, सुमन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, अनिल अग्रवाल, एडीईओ सुनील बोड़ा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक एलडी पवार, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, सीओ स्काउट जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...