
गुड़ामालानी, बाड़मेर। राज्य के माननीय मंत्री श्री के.के. विश्नोई ने आज गुड़ामालानी क्षेत्र स्थित ढीमड़ी डेम पर हर घर नल से जल योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक शुद्ध एवं नियमित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
माननीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों घरों में नल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे, जिससे जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, जिन्हें अब दूर-दराज से पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, जलदाय विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामीणों ने योजना के शुभारंभ पर राज्य सरकार एवं माननीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG


