महाविद्यालय में हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

Date:

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। अजमेर रोड़ बीजासन माता मंदिर के सामने स्थित केशव विद्यापीठ महाविद्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य मोनू शर्मा ने बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सामने मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय के सह आचार्य भौतिकी के डॉ अनिल कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि यु.एस निमावत व कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य मोनू शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। हिंदी दिवस के मौके पर राजकीय महाविधालय केकड़ी के सह आचार्य डॉ अनिलकुमार गुप्ता ने हिंदी दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा कि देशभर में 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा की महत्वता और उसकी नितांत आवश्यकता को याद दिलाता है। गुप्ता ने कहा कि सन 1949 में 14 सितंबर के दिन ही हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा मिला था। इस दिन को महत्व के साथ याद करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अंग्रेजों से आजाद होने के बाद यह देशवासियों की स्वाधीनता की भी एक निशानी है। पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था। विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी कार्य ने गति पकड़ी है। विभिन्न प्रकाशन में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का भी काफी प्रयोग हो रहा है। साथ ही हिंदी में पत्राचार की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के पोर्टल पर भी हिंदी में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। समारोह के अध्यक्ष महाविधालय के प्राचार्य मोनू शर्मा ने कहा कि महाविधालय में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आती है। प्रभारी शिवराज कुमावत ने बताया कि 14 सितम्बर को स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता तथा 15 सितम्बर को भाषण व प्रतिभागीयो को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीना कुमारी रेगर,द्वितीय स्थान दिलखुश चौधरी तथा तृतीय स्थान अंजलि सैनी ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि सैनी, द्वितीय स्थान पूजा प्रजापत तथा तृतीय स्थान दिलखुश चौधरी ने प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि सैनी, द्वितीय स्थान मनीषा कँवर राव तथा तृतीय स्थान अमरजीत वर्मा ने प्राप्त किया। इस मौकें पर भँवरलाल वर्मा, शिवराज कुमावत,एस०एन० गौरा, सुरेश जाट, विशाल सेन, सोनू चौधरी, धर्मीचंद प्रजापत, विष्णु वैष्णव , सीपी शर्मा, सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रामायण गाथा कल्पना नहीं, चीन ने भी खोजे “प्रभु श्रीराम के पदचिह्न”

प्रभु श्रीराम का अस्तित्व और रामायण कल्पनातीत नहीं हैं।...