उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे परिवहन कार्यालय, लाइसेंस प्रक्रिया की ली जानकारी, अपने लाइसेंस का करवाया नवीनीकरण


उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे परिवहन कार्यालय, लाइसेंस प्रक्रिया की ली जानकारी, अपने लाइसेंस का करवाया नवीनीकरण

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को परिवहन कार्यालय पहुंचे और लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आम व्यक्ति की भांति अपने लाइसेंस का नवीनीकरण भी करवाया।
भाटी ने लाइसेंस के आवेदन से लेकर लाइसेंस मिलने तक की समूची प्रक्रिया समझी तथा फोटो एवं प्रशिक्षण कक्ष, दस्तावेज जांच काउंटर तथा मोटर व्हीकल के ऑटोमेटिक ट्रेक का मुआयना किया। रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्रवाई का अवलोकन किया। उन्होंने लाइसेंस प्रक्रिया के सरलीकरण पर जोर दिया तथा कहा कि दूर-दराज से लाइसेंस बनवाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने आम व्यक्ति की तरह समूची प्रक्रिया अपनाते हुए अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाया। जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने लाइसेंस प्रक्रिया और कार्यालय द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान निरीक्षक जयनारायण पूनिया भी मौजूद रहे।

*सुनी आमजन की समस्याएं*

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने पानी, बिजली, कृषि, शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौरंगदेसर से हुई जिला स्तरीय बा-बापू वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत,प्रमुख शासन सचिव श्री गुप्ता ने लगाया पहला पौधा

Fri Jul 16 , 2021
नौरंगदेसर से हुई जिला स्तरीय बा-बापू वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत,प्रमुख शासन सचिव श्री गुप्ता ने लगाया पहला पौधा बीकानेर@जागरूक जनता। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बा-बापू वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत शुक्रवार को महात्मा गांधी आदर्श गांव […]

You May Like

Breaking News