उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मां अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा का अवलोक,खाजूवाला विधायक रहे साथ’
बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी और खाजूवाला विधायक श्री गोविंद राम मेघवाल ने अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा का अवलोकन किया।
इस दौरान श्री भाटी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रतिकूल परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाना अनुकरणीय कार्य है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा ‘कोई भूखा ना सोए’ का संकल्प लिया है। राज्य सरकार इसके अनुरूप कार्य कर रही है। वर्तमान में नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगो को पोष्टिक भोजन आठ रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है। खाजूवाला विधायक श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में अनेक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं। सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकेगा।
इस दौरान अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक धारणिया ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा में पौष्टिक, शुद्ध एवं घर जैसा पैक्ड निःशुल्क भोजन नगरीय क्षेत्र की किसी भी अस्पताल एवं घर तक फ्री डिलीवरी करवाया जा रहा है। प्रतिदिन 250 भोजन के पैकेट दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रोगियों को ट्रस्ट द्वारा जारी दो मोबाइल नंबर क्रमशः 8561004001 एवं 8561004002 पर अपनी डिटेल नोट करवाकर अपना आधार कार्ड व कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट एक दिन पूर्व रात्रि 9.00 बजे तक वाट्सअप पर भेजनी होगी ताकि रोगियों को समय पर उनके बताये स्थान पर भोजन डिलीवर हो सके तथा भोजन व्यर्थ भी न जाए। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को उसकी पाॅजिटिव रिपोर्ट की दिनांक से 10 दिनों तक सुबह व शाम निःशुल्क भोजन की सेवा ट्रस्ट से प्राप्त कर सकते है।