CM का कोरोना वैक्सीनेशन पर ग्रासरूट स्तर पर संवाद:स्वास्थ्य मंत्री बोले-राजस्थान वैक्सीनेशन में अव्वल, केंद्र हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे

एक्सपर्ट बोले- वैक्सीन हेलमेट की तरह, हेलमेट एक्सीडेंट से नहीं मौत से बचाती है, उसी तरह वैक्सीन संक्रमण से नहीं, मौत से बचाता है

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए आज पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला लेवल तक वैक्सीनेशन पर संवाद कर रहे हैं। संवाद की शुरुआत एक्सपर्ट ने की है। एक्सपर्ट्स ने लॉकडाउन हटने के बाद अब वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार वैक्सीनेशन में अव्वल है। हमारी बेवजह खूब आलोचना की गई लेकिन हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार नहीं रुकने दी। अभी भी हम एक दिन में 15 ​लाख वैक्सीनेशन की क्षमता रखते हैं। केंद्र सरकार हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे। चार दिन का कोटा एडवांस रहेगा, तभी हम बेहतर तरीके से लगातार वैक्सीनेशन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कह रहे हैं कि दिसंबर तक सबको वैक्सीनेट कर देंगे, लेकिन रोडमैप अब तक नहीं बताया।

सीएम के कोरोना कोर कोर ग्रुप से जुड़े एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा- राजस्थान का सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं, आम लोगों को इनसे बचने की जरूरत है। कोरोना वैक्सीन हेलमेट की तरह है, इंफेक्शन से नहीं बचाता है मौत से बचाता है। तीसरी वेव में दो तीन माह का हमें वक्त मिला है। जिस तरह हेलमेंट एक्सीडेंट से नहीं मौत से बचाता है, उसी तरह वैक्सीन कोरोना संक्रमण से नहीं मौत से बचाता है। इस वक्त में हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा देनी चाहिए।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना तीसरी वेव को न्योता देना जैसा
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सांइसेज के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंचार ने कहा- राजाबाबू पंवार ने कहा कि तीसरी लहर से बचने अभी से इंतजाम करने होंगे। अगर हम यहां सामाजिक, धार्मिक गेदरिंग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेंगे, मास्क नहीं लगाएंगे तो तीसरी वेव को न्यौता देंगे। लॉकडाउन हटने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जिन देशों में लॉकडाउन में छूट दी है, वहां लापरवाही के कारण तीसरी बार लॉकडाउन लगाने पड़ रहे हैं। हमें वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस क​रना होगा।

सुधर भंडारी बोले- खतरा अभी टला नहीं, सावधानी रखना जरूरी
सुधीर भंडारी ने कहा, अभी खतरा टला नहीं है। अभी हर्ड इम्युनिटी नहीं आई है। अभी भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। हमारे देश में डेल्टा वेरियंट का असर है। अगर आप वैक्सीन लगाए हुए हैं तो डेल्टा वेरियंट के बावजूद खतरा कम हो जाता है। लॉकडाउन हटने के बाद अब भी हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। लोग अब भी सेंट्रल एसी वाले मॉल और जगहों पर जाने से बचें। तीसरी लहर आती भी है तेा हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसके लिए वैक्सीनेशन पर जोर देना होगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...