CM का कोरोना वैक्सीनेशन पर ग्रासरूट स्तर पर संवाद:स्वास्थ्य मंत्री बोले-राजस्थान वैक्सीनेशन में अव्वल, केंद्र हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे


एक्सपर्ट बोले- वैक्सीन हेलमेट की तरह, हेलमेट एक्सीडेंट से नहीं मौत से बचाती है, उसी तरह वैक्सीन संक्रमण से नहीं, मौत से बचाता है

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए आज पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला लेवल तक वैक्सीनेशन पर संवाद कर रहे हैं। संवाद की शुरुआत एक्सपर्ट ने की है। एक्सपर्ट्स ने लॉकडाउन हटने के बाद अब वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार वैक्सीनेशन में अव्वल है। हमारी बेवजह खूब आलोचना की गई लेकिन हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार नहीं रुकने दी। अभी भी हम एक दिन में 15 ​लाख वैक्सीनेशन की क्षमता रखते हैं। केंद्र सरकार हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे। चार दिन का कोटा एडवांस रहेगा, तभी हम बेहतर तरीके से लगातार वैक्सीनेशन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कह रहे हैं कि दिसंबर तक सबको वैक्सीनेट कर देंगे, लेकिन रोडमैप अब तक नहीं बताया।

सीएम के कोरोना कोर कोर ग्रुप से जुड़े एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा- राजस्थान का सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं, आम लोगों को इनसे बचने की जरूरत है। कोरोना वैक्सीन हेलमेट की तरह है, इंफेक्शन से नहीं बचाता है मौत से बचाता है। तीसरी वेव में दो तीन माह का हमें वक्त मिला है। जिस तरह हेलमेंट एक्सीडेंट से नहीं मौत से बचाता है, उसी तरह वैक्सीन कोरोना संक्रमण से नहीं मौत से बचाता है। इस वक्त में हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा देनी चाहिए।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना तीसरी वेव को न्योता देना जैसा
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सांइसेज के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंचार ने कहा- राजाबाबू पंवार ने कहा कि तीसरी लहर से बचने अभी से इंतजाम करने होंगे। अगर हम यहां सामाजिक, धार्मिक गेदरिंग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेंगे, मास्क नहीं लगाएंगे तो तीसरी वेव को न्यौता देंगे। लॉकडाउन हटने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जिन देशों में लॉकडाउन में छूट दी है, वहां लापरवाही के कारण तीसरी बार लॉकडाउन लगाने पड़ रहे हैं। हमें वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस क​रना होगा।

सुधर भंडारी बोले- खतरा अभी टला नहीं, सावधानी रखना जरूरी
सुधीर भंडारी ने कहा, अभी खतरा टला नहीं है। अभी हर्ड इम्युनिटी नहीं आई है। अभी भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। हमारे देश में डेल्टा वेरियंट का असर है। अगर आप वैक्सीन लगाए हुए हैं तो डेल्टा वेरियंट के बावजूद खतरा कम हो जाता है। लॉकडाउन हटने के बाद अब भी हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। लोग अब भी सेंट्रल एसी वाले मॉल और जगहों पर जाने से बचें। तीसरी लहर आती भी है तेा हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसके लिए वैक्सीनेशन पर जोर देना होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र निरस्त, चार के निलंबित

Thu Jun 17 , 2021
एक मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र निरस्त, चार के निलंबित बीकानेर@जागरूक जनता। विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र निरस्त तथा चार के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचन्द मुटनेजा ने बताया […]

You May Like

Breaking News