कोवैक्सिन:WHO से अप्रूवल की उम्मीदें बढ़ी, इंटरनेशनल हेल्थ बॉडी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट को मंजूरी दी


कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से अप्रूवल मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) को WHO ने स्वीकार कर लिया है। कोवैक्सिन को अप्रूवल दिलाने के लिए कंपनी ने 19 अप्रैल को EOI सब्मिट किया था। मामले में अब प्री-सब्मिशन मीटिंग 23 जून को होगी।

WHO के इमरजेंसी यूज अप्रूवल की क्या अहमियत है?

  • WHO की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में महामारी जैसी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी में हेल्थ प्रोडक्ट की सेफ्टी और इफेक्टिवनेस को जांचा जाता है। WHO ने फाइजर की वैक्सीन को 31 दिसंबर 2020 को, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को 15 फरवरी 2021 को और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को 12 मार्च को इमरजेंसी यूज अप्रूवल दिया था।
  • WHO के मुताबिक इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द दवा, वैक्सीन और डायग्नोस्टिक टूल्स विकसित करना और अप्रूव करना जरूरी है। वह भी सेफ्टी, एफिकेसी और क्वालिटी के मानकों पर खरा रहते हुए। यह असेसमेंट महामारी के दौरान व्यापक स्तर पर लोगों के लिए इन प्रोडक्ट्स की उपयोगिता सुनिश्चित करता है।

वैक्सीन पासपोर्ट की चर्चा के बीच बहस शुरू

हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकेत दिए थे कि G-7 सम्मेलन के दौरान वैक्सीन पासपोर्ट को लेकर सहमति बनाने की कोशिश की जा सकती है। उनका प्रस्ताव इंटरनेशनल ट्रैवल को आसान बनाने का है, लेकिन इसमें अभी कई समस्याएं हैं। कई देश ऐसे भी हैं जहां पर अभी मैन्युफैक्चरिंग या फिर अन्य समस्याओं की वजह से वैक्सीनेशन पूरी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। इसमें कोवैक्सिन की बात इसलिए की जा रही है, क्योंकि इसे अब तब WHO ने अप्रूव नहीं किया है। विदेशी यूनिवर्सिटी और कई देशों ने ऐसे नियम बनाए हैं कि WHO से अप्रूव वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बिना पाबंदियों के विदेश यात्रा करने की छूट होगी। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले वे बच्चे होंगे, जिन्होंने भारत में कोवैक्सिन लगवाई है।

जुलाई से सितंबर के बीच अप्रूवल मिलने की उम्मीद
कोवैक्सिन को जुलाई से सितंबर के बीच WHO से इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है। कंपनी ने बताया कि 60 देशों में कोवैक्सिन के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल्स की प्रॉसेस चल रही है। इनमें कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील भी शामिल हैं। अप्रूवल के लिए WHO-जिनेवा में भी एप्लीकेशन दे दी गई है। कंपनी के मुताबिक, कोवैक्सिन को अब तक 13 देशों में मंजूरी मिल चुकी है। ज्यादातर देश अपने यहां आ रहे लोगों के वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं। जिन्हें टीका नहीं लगा है, वे RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ यात्रा कर सकते हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM का कोरोना वैक्सीनेशन पर ग्रासरूट स्तर पर संवाद:स्वास्थ्य मंत्री बोले-राजस्थान वैक्सीनेशन में अव्वल, केंद्र हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे

Thu Jun 17 , 2021
एक्सपर्ट बोले- वैक्सीन हेलमेट की तरह, हेलमेट एक्सीडेंट से नहीं मौत से बचाती है, उसी तरह वैक्सीन संक्रमण से नहीं, मौत से बचाता है जयपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब वैक्सीनेशन पर फोकस किया […]

You May Like

Breaking News