गहलोत से मिलीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा


सीएम से रात को लंबी सियासी मंत्रणा कर सुबह दिल्ली लौटीं कुमारी, हाईकमान के मैसेज पर सबकी निगाहें

जयपुर @ jagruk janta। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के तीन दिन के फीडबैक के बाद दिल्ली से लेकर जयपुर तक सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। बदलाव का खाका तैयार है। जिसे लागू करने के लिए तैयार फार्मूले पर ​हाईकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवा दिया है। रविवार रात हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अचानक जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लंबी सियासी मंत्रणा की है। कुमारी शैलजा सुबह जल्दी वापस दिल्ली लौट गईं।

कुमारी शैलजा की सीएम से लंबी मुलाकात को राजस्थान में होने वाले फेरबदल से ही जोड़कर देखा जा रहा है। कल दिल्ली में प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान के मसले पर राहुल गांधी से चर्चा की। इसके बाद देर शाम कुमारी शैलजा जयपुर पहुंचकर गहलोत से मिलीं। बताया जा रहा है कि शैलजा हाईकमान के कहने पर ही गहलोत से मिली हैं। राजस्थान में होने वाले संभावित बदलावों को लेकर गहलोत कुछ मामलों में असहमत हैं। शैलजा को उसी मिशन पर भेजने की बात सामने आ रही है। शैलजा सोनिया गांधी की विश्वासपात्र हैं। इस मुलाकात को लेकर कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में सियासी अटकलें तेज हैं।

मंत्रियों को हटाने और पायलट खेमे को जगह देने पर सहमति की कवायद
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों में खींचतान मिटाने के लिए कांग्रेस हाईकमान मंत्रिमंडल फेरबदल से लेकर संगठनात्मक बदलाव की तैयारी में है। गहलोत फेरबदल की जगह विस्तार का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन इस बार हाईकमान के पास मंत्रियों की शिकायतों और उनसे होने वाले राजनीतिक नुकसान की पुख्ता रिपोर्ट है। कई मंत्रियों को हटाने की चर्चाएं हैं। गहलोत विधायकों की नाराजगी का तर्क देकर फेरबदल की जगह विस्तार की बात कह रहे हैं।

शैलजा गहलोत समर्थक, विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रह चुकीं
कुमारी शैलजा को अशोक गहलोत समर्थक माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनावों में टिकट तय करने के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष थीं। इससे पहले वे राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। शैलजा ने अपनी तरफ से जयपुर दौरे को गोपनीय रखने का प्रयास किया था। एयरपोर्ट से सीएम हाउस तक जाने के लिए गाड़ियां तक हरियाणा से आई थीे।

हरियाणा में शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच गहलोत-पायलट जैसी ही खींचतान, गहलोत दोनों के नजदीक
हरियाणा की कांग्रेस सियासत में कुमारी शैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच भारी खींचतान चल रही है। राजस्थान में गहलोत-पायलट की खींचतान से भी ज्यादा कड़वाहट हरियाणा में हैं। अशोक गहलोत कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों के नजदीक ​हैं। राजस्थान की राजनीति के अलावा हरियाणा पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने के पूरे आसार हैं।

अजय माकन की फीडबैक रिपोर्ट के बाद अब फैसलों की बारी
प्रभारी अजय माकन के तीन दिन तक विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद अब कांग्रेस में फैसलों से पहले की हलचल शुरू हो गई है। कुमारी शैलजा की गहलोत से ​लंबी मंत्रणा को भी इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है। दिल्ली में भी बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस हाईकमान राजस्थान को लेकर अब फैसले करने की तैयारी में हैं, लेकिन उससे पहले हर स्तर पर सहमति बनाने के प्रयास के नाम पर बैठकें भी जारी हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर बना शिमला-ऊटी जैसा हिल स्टेशन

Mon Aug 2 , 2021
बादलों से ढंकी हरी-भरी पहाड़ियां, बहने लगे झरने तो लोग नहाने के लिए पहुंचे; जयपुर में 70 मिमी बारिश, अभी सक्रिय रहेगा मानसून जयपुर @ jagruk janta। जयपुर में 2 दिन हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। […]

You May Like

Breaking News