चित्तौड़गढ़। हरियाली अमावस्या 8 को मनाई जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए पहले से ही प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों पर पाबंदी लगा रखी है, साथ ही दुर्ग पर भी आने की मना ही रहेगी दुर्ग का मुख्य द्वार बैरिकेड लगाकर बंद कर पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। जिससे भीड़ एकत्रित ना होवें। उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ में हरियाली अमावस्या पर ज़िले के पर्यटन स्थल विशेषकर चित्तौड़ किला, मेनाल झरना, झरिया महादेव,निलिया महादेव, बस्सी डेम,घोसुण्डा डेम सहित सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को भीड़ उमड़ती है। जिसके मद्देनजर इस स्थलों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।
.
.
.