हार्दिक पांड्या बनाम सूर्य​कुमार यादव: कौन है बेहतर कप्तान, ये रहे T20 इंटरनेशनल के आंकड़े

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया है। इस बीच सवाल ये है कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में से भारत का बेहतर कप्तान कौन है। चलिए जरा नजर डालते हैं।

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने अब इसका ऐलान कर दिया है। वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या का पत्ता कट गया है। उन्हें उपकप्तान तक नहीं बनाया गया है। शुभमन गिल दोनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे। इस बीच चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए कितने टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है।

हार्दिक के ऐसे हैं टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी आंकड़े

हार्दिक पांड्या हों या फिर सूर्यकुमार यादव दोनों ही इससे पहले भी समय समय पर टीम इंडिया की कप्तानी टी20 इंटरनेशनल में करते रहे हैं। यानी उनके लिए ये काम नया नहीं है। अब जरा आंकड़ों पर नजर डालें तो बात पहले हार्दिक पांड्या की करते हैं। हार्दिक ने अ​ब तक भारत के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। इसमें से टीम इंडिया 10 मैच जीतने में कामयाब रही है तो 5 में हार का भी सामना करना पड़ा है। हार्दिक की कप्तानी में एक मैच टाई रहा है। इस तरह से अगर उनके जीत प्रतिशत की बात की जाए तो ये 62.60 का आता है तो काफी अच्छा माना जा सकता है। 

सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी के आंकड़े 

बात अगर सूर्यकुमार यादव की करें तो वे अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं और दो में हार का सामना हुआ है। उनकी जीत का प्रतिशत 71.42 का है, जो हार्दिक से थोड़ा सा बेहतर है। बड़ी बात ये भी है कि सूर्या ने जब टीम इंडिया की कमान संभाली है तो उनके सामने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें थी। इसलिए ये मैच कोई हल्के नहीं थे। अब उनकी असली परीक्षा तब होगी जब वे श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज में कप्तानी करेंगे। इस बार जो टीम चुनी गई है, उसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनसे कैसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाना है, ये देखना काफी ज्यादा अहम होगा। 

टी20 टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

वनडे टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...