सुप्रसिद्ध जन कवि गिरीश जोशी की पुस्तक “रण के साधक” का भव्य लोकार्पण

  • समाज सेवी रघुभाई माली ने जोशी का गर्मजोशी से किया स्वागत अभिनंदन
  • कवियों ने दी एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां, जमकर बजी तालियां

सिरोही-जागरूक जनता ब्यूरों| देव धरा सिरोही में जन कवि गिरीश जोशी की पुस्तक रण के साधक के लोकार्पण के अवसर पर सुप्रसिद्ध होटल बाबा रामदेव के गार्डन में विराट कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन हुआ। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। हंसी और ठिठोली की रचनाओं के बीच देर रात तक श्रोता डटे रहे। आयोजित कवि सम्मेलन में देश के कोने कोने से आएं कवियों ने शिरकत करते हुए समारोह की ऐतिहासिक शोभा बढाई। हास्य,व्यंग्यकार, वीर रस, व प्रेम से ओतप्रोत रचनाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। सुप्रसिद्ध जन कवि गिरीश जोशी ने गोडवाड़ भाषा मे अपनी स्वरचित रचनाएं सुनाकर पूरे पांडाल के श्रोताओं को गदगद कर दिया तो जमकर तालियां भी बजती रहीं। समाज सेवी रघुभाई माली द्वारा जन कवि जोशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कवि सम्मेलन के आयोजन की विधिवत् शुरूवात माँ शारदे के समक्ष पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। सिरोही के बेटी व लेखिका अंजलि माली ने अपनी स्वरचित रचना को प्रस्तुत करके विधिवत कवि सम्मेलन का आगाज किया।

वही आपको बता दे कि जन कवि जोशी सिरोही जिले के रोहिड़ा गांव के मूल निवासी हैं, जो इनकी जन्म स्थली के साथ कर्म भूमि भी है। कवि जोशी भारतवर्ष में गोडवाड़ भाषा मे अपनी रचनाओं के कारण एक अनोखी पहचान रखते हैं। इनकी रचनाओ की देश विदेश में खूब जमकर सराहना होती है, और कई बार भव्य अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलनों में शानदार रचनाएं प्रस्तुत कर चुके हैं। इनकी रचनाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम, वेदना, स्नेह,व अपनत्व कि झलक रचनाओं में देखने को मिलती है। गौरतलब है कि “रण के साधक” गिरीश जोशी की चौथी पुस्तक है जिसके लोकार्पण विमोचन का गवाह देवनगरी सिरोही में आयोजित कवि सम्मेलन बना। आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कमलेश दवे – नागदा, बृजराज सिंग बृज- रतलाम, डॉ लोकेश जड़ियाँ- धार, कार्तिकेय शर्मा दिलीप सिंह दीपक, गिरीश जोशी ने बेहतरीन रचनाएं प्रस्तुत की।

कवि जोशी ने बताया कि मुझे अपनी भाषा गोडवाड़ पर गौरव है। मेरी हार्दिक इच्छा के है कि जल्द ही गोडवाडी भाषा मे पुस्तक लिखकर छपवाऊ। कवि सम्मेलन के अंतिम चरण में शंकरलाल माली ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया तथा समस्त कवियों को उत्कृष्ट काव्यपाठ के लिये हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। तथा कवियों का उत्साहवर्धन करने के लिये समस्त श्रोतागणों का भी आभार जताया। एवं इस अभूतपूर्व आयोजन के लिये सभी को बधाई एवं शुभकामनायें अर्पित कीं ।
आयोजित समारोह में शंकरलाल माली, समाज सेवी रघुभाई माली, राजेश बारबर, सहित कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...