कौशल विकास के लिए गोपाल सेवक बने बीकानेर जिले के ब्रांड एंबेसडर
बीकानेर@जागरूक जनता।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के प्रशिक्षणार्थी रहे गोपाल सेवक को कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा वर्ष 2021- 22 के लिए कौशल विकास हेतु जिले के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चयनित किया गया है।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गोपाल सेवक को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और ब्लेजर प्रदान कर सम्मानित किया । बीकानेर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से वायरमैन व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके गोपाल सेवक वर्तमान में स्वरोजगार के जरिए अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, उप निदेशक (प्रशिक्षण) प्रखर चतुर्वेदी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य हुकम सिंह राठौड़, सहायक निदेशक रोजगार हरगोविन्द मित्तल, जिला कौशल समन्वयक राम कुमार, राजस्थान संस्कृत एकैडमी के संचालक गायत्री प्रसाद शर्मा, अनुदेशक (वायरमैन) विजय कुमार सुथार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेल के अनुदेशक मुरलधर खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।