20 लाख का माल हुआ गायब,बीकानेर सहित दो जिलों में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी तलाश में..


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। अजमेर में केकड़ी अनाज मंडी से बीकानेर के लिए रवाना हुआ उड़द भरा ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गया । इस घटना के सामने आने के बाद सम्बंधित व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है । गायब हुए ट्रक में करीब 32 टन उड़द लोड था जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख बताई जा रही है । घटना चार दिन पहले की है । वंही अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नही मिला है । ट्रक चालक का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है साथ ही जिस ट्रांसपोर्ट के मार्फ़त यह माल ट्रक में लोड किया गया उस ट्रांसपोर्ट से भी कोई संतोषजनक जवाब नही मिल रहा । ऐसे में शक की सुई ट्रक चालक सहित ट्रांसपोर्टर के आसपास घूम रही है । इस सम्बंध में पीड़ित व्यापारी ओमप्रकाश मूंधड़ा ने केकड़ी थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर माल चोरी होने का परिवाद दिया है ।

पीड़ित ओमप्रकाश मूंधड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि केकड़ी स्थित अनाज मंडी में उसकी दुकान भंवरलाल रामेश्वर प्रसाद का साझेदार है । गत 11 दिसम्बर को श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत ट्रक नम्बर RJ09-GB7419 में 20 लाख रुपए कीमत का 32 टन उड़द मैसर्स सोनावत एग्रो फुड्स प्राइवेट लिमिटेड, खारा बीकानेर के लिए भेजा था । लेकिन तय समय बीत जाने के उपरांत भी 15 दिसंबर तक ट्रक बीकानेर नही पहुंचा । बीच रास्ते से ही चालक ट्रक सहित गायब हो गया । इस सबन्ध में उक्त ट्रक चालक से सपंर्क करने की कोशिशें भी की गई लेकिन उसका मोबाईल स्विच ऑफ है ।

ट्रक की आरसी के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने की कोशिश पर सफलता हाथ नही लगी है । इस ट्रक को खोजने में पुलिस व खरीददार व बिकवाल लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन ट्रक माल सहित ऐसे गायब हुआ है जैसे किसी गुफा में समा गया हो । पीड़ित के अनुसार इस ट्रक को जिस ट्रांसपोर्टर से लगाया गया था उससे भी कोई संतोषजनक जवाब नही मिल रहा । गयाब हुए ट्रक में लोड उड़द की वास्तविक कीमत 19 लाख 49 हजार 794 रुपए बताई जा रही है । पीड़ित व्यापारी ओमप्रकाश मूंधड़ा की रिपोर्ट पर पुलिस ने लाखों रुपए के उड़द से भरा ट्रक खुर्द बुर्द करने के मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

बीकानेर में हड़कंप का माहौल
20 लाख के उड़द से भरा ट्रक गायब होने की घटना सामने आने के बाद बीकानेर के व्यवसायी सकते में है क्योंकि बीकानेर की अनाज मंडी से इन दिनों प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां मूंगफली भरकर गुजरात,महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित देश के अन्य राज्यों में जाती है । बता दे, एक ट्रक मूंगफली में करीब 600 से 800 बोरी लोड होती है जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख से 18 लाख के बीच होती है, और मूंगफली दाना की कीमत इससे दुगुनी हो जाती है । जिस ट्रांस्पोर्ट्स के मार्फ़त यह गाड़ियां लोड होती है शायद ही उनके पास सभी ट्रक चालकों के पहचान सम्बंधित कागजात होंगे, ट्रांस्पोर्ट्स केवल 800 से 1000 रुपये लेकर बिल्टी दे देते है ऐसे में कौन ट्रक चालक कब धोखा दे दे कुछ कह नही सकते जिसको लेकर व्यापारियों में भारी आशंका और भय है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जरूरी काम की खबर: विभिन्न मांगो को लेकर आज से दो दिन देशव्यापी बैंक हड़ताल

Thu Dec 16 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई । इसमें 16 और 17 दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल की तैयारियों की समीक्षा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए यूएफबीयू के […]

You May Like

Breaking News