रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी : बीकानेर से चुरू, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ होते हुवे इंदौर के लिए सीधी ट्रेन महामना एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी : बीकानेर से चुरू,अजमेर,भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ होते हुवे इंदौर के लिए सीधी ट्रेन महामना एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर से इंदौर के लिए एक बार फिर महामना एक्सप्रेस शुरू हो रही है। कोरोनाकाल से पहले यह रेल कुछ समय के लिए चली थी लेकिन बाद में बंद कर दी गई। अब 27 फरवरी से यह रेल सेवा शुरू होगी। इसी के साथ बीकानेर से चूरू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए भी रेल सेवा पुन: शुरू हो जायेगी।
रेलवे ने हाल ही में जारी अपने कार्यक्रम में महामना एक्सप्रेस को जगह दे दी है। यह रेल 27 फरवरी को सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगी और 28 फरवरी को बीकानेर से दोपहर डेढ़ बजे इंदौर के लिए निकलेगी। बीकानेर से इसका रूट श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर, सीकर, रींगस, रेनवाल, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बड़नगर, फतेहाबाद होते हुए इंदौर होगा। इसी रूट से यह रेल वापस बीकानेर के लिए आयेगी। वेस्टर्न रेलवे ने शुक्रवार को ही इस रेल को पुन: शुरू करने की स्वीकृति दे दी थी।

इतने कोच रहेंगे
बीकानेर और इंदौर से इस रेल में सैकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के आठ, सैकंड सीटिंग के चार डिब्बे होंगे। इस गाड़ी में फर्स्ट एसी को कोई डिब्बा नहीं होगा।

लंबी दूरी की इन गाड़ियों के शुरू होने का इंतजार
मार्च में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से बीकानेर में कई गाड़ियों के पहिये थम गए थे। इनमें कुछ शुरू हो गई लेकिन कुछ अभी बंद है। बंद गाड़ियों में लालगढ़ से जैसलमेर, बीकानेर से जयपुर इंटरसिटी (लीलण एक्सप्रेस), बीकानेर से हरिद्वार वाया रतनगढ़, लालगढ़ से भटिंडा, बीकानेर से गोवाहटी भी बंद है। वहीं लालगढ़ से डिबरुगढ़ (अवध आसाम एक्सप्रेस) शुरू तो हुई लेकिन रास्ते में फोग अधिक होने के कारण इसे फिर से बंद कर दिया गया। जो अभी बंद है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...