भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का साया पड़ा है। अब इसको लेकर क्रिकेट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही वायरस का प्रसार तेजी से बढ़े लेकिन इससे भारतीय टीम को परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग क्षेत्र में मामले आए हैं, जहां भारत को अपने पहले दो टेस्ट खेलने हैं, लेकिन वहां इसको लेकर प्रोटोकॉल बनाए गए हैं और भारतीय क्रिकेट टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।
ओमिक्रॉन के लक्ष्ण समान्य
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मांजरा ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका चौथी लहर की शुरुआत में है, लेकिन जो मामले सामने आए हैं उसमे लक्ष्ण सामान्य रूप से हल्के हैं। गौतेंग राज्य जिसके तहत जोहान्सबर्ग में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम विशेष रूप से उन लोगों में ज्यादा फैल रहा है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया है। 75 फीसदी मामले यही इशारा करते हैं।’
अब तक कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं
मांजरा ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका और इंडिया ए के बीच चल रहे दौरे में अब तक कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं आया है, जो अच्छी बात है। भारतीय दौरे को लेकर दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने जो बायो बबल बनाया है वो पूरी तरह से सेफ है।
होटल में कोई मेहमान नहीं आएगा
उन्होंने आगे कहा कि पहले दो टेस्ट के लिए होटल पूरी तरह से खिलाड़ियों के लिए होगी, कोई बाहरी मेहमान अंदर नहीं रहेगा। खिलाड़ियों को होटल के बाहरी स्थानों में घूमने का मौका मिलेगा और वे कमरों तक ही सीमित नहीं रहेंगे।
केपटाउन के होटल में खिलाड़ियों के अलावा और भी लोग रहेंगे, लेकिन खिलाड़ियों का एरिया ब्लॉक कर दिया जाएगा और उन्हें बाकी लोगों से अलग कर दिया जाएगा। होटल स्टाफ मैच शुरू होने के पांच दिन पहले खुद को होटल में क्वारैंटाइन करेगा। बस ड्राइवर को भी होटल में क्वारैंटाइन किया जाएगा। बता दें, BCCI के एक सूत्र ने कहा है कि हम सीरीज को एक हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।