बीकानेर@जागरूक जनता। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का मामला प्रकाश में आया है । इस सम्बंध में ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है । मामला बज्जू थाना क्षेत्र के बांगड़सर पंचायत समिति का है । बज्जू थानाधिकारी के अनुसार बांगड़सर
पंचायत समिति के विकास अधिकारी संदीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि आरोपी शौकत अली पुत्र गुल्लू खां ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंचायत सहायक की नौकरी हासिल की है, जो कि कानूनन बड़ा अपराध है । पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी शौकत के खिलाफ 420,467,468, 471 व 120 बी भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच वीरेन्द्रसिंह उप निरीक्षक को सौंपी है ।
बीकानेर में फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी पाना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज..
Date: