गहलोत ने किया शाह के रथ हादसे पर रिएक्ट, कहा, जांच तो होनी ही चाहिए

Amit Shah Election Rath Incident : शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए। इसके बाद चिनगारियां उठने लगी और तार टूट गए।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग के लिए मंगलवार को नागौर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए। दरअसल, शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए। इसके बाद चिनगारियां उठने लगी और तार टूट गए। ये हादसा डीडवाना-कुचामन ज़िले के परबतसर शहर में हुए । इसे हादसे को लेकर भाजपा ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि रथ आगे बढ़ गया, लेकिन पीछे चल रही सुरक्षाकर्मियों की जीप और काफिला देर तक वहीं रुके रहे। हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने रथ रोका और गृह मंत्री शाह को रथ से उतार कर कार से सभा स्थल तक ले जाया गया। हादसे के बाद जिले के जिम्मेदार अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे।

हादसा गंभीर, करवाएंगे जांच : सीएम गहलोत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान नागौर में हुए हादसे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गंभीर माना है। उन्होंने इस सिलसिले में उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की है। सीएम गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में इस घटनाक्रम को लेकर चिंता जताई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी अमित शाह के प्रति सहानुभूति है। रथ आखिर बिजली के तारों से कैसे टकराया, ये जांच का विषय है।

उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री का रथ बिजली के तारों से टकराना वाकई में चिंताजनक है। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर उच्च स्तरीय जांच करवाऊंगा। हम इस पूरे घटनाक्रम की जांच कमिश्नर के स्तर पर करवाएंगे। प्रदेश की धरती पर गृहमंत्री का रथ टकरा जाए, तो इसकी जांच तो होनी ही चाहिए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...