गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा 9 मार्च 2025 रविवार को आयोजित होने वाले युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज मोती डूंगरी को निमंत्रण प्रस्तुत किया गया और प्रार्थना की गई कि इस मंगल कार्य को सफल बनाने की कृपा करें। इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप जोशी कल्याणदत्त शर्मा जोधराज शर्मा तनिष्क शर्मा और नीलेश शर्मा द्वारा उपस्थित होकर प्रथम पूज्य की सेवा मे आयोजन की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। युवा जोधराज शर्मा ने बताया की परिचय सम्मेलन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है है। तनिष्क जोशी ने बताया की इसमें डॉक्टर इंजिनियर चार्टेड अकाउंटेंट राजकीय सेवा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी व्यापारी निजी व्यवसाय आदि सभी प्रकार कि प्रविष्टि का समावेश समाज की युगल दर्पण स्मारिका में किया जाएगा।