गंगाशहर हादसा: शुरू से लेकर अब तक का हर वो अपडेट देखें एक क्लिक में,मृतको की हुई पहचान, घायलों में चार बीकानेर से,और भी अपडेट.. देखे वीडियो

बीकानेर@जागरूक जनता । रविवार छुट्टी का दिन, शाम के समय मौसम सुहाना हो चला था, क्योंकि सीजन की पहली बारिश जो हो रही थी कि अचानक गंगाशहर से आई दिल दहला देने वाली खबर ने बीकानेर सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया जंहा एक निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग धड़धड़ाकर गिर गई जिसमें शुरुआती खबर सामने आई कि इसमे 9 लोगों के दबने की आशंका है जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया वंही स्थानीय लोग भी भारी तादाद में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए । और फ़ौरन शुरू हुआ “ऑपरेशन जिंदगी” जिसमे स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के जवान व एसडीआरएफ की टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्यो में जुट गई । वंही जेसीबी मशीन व अन्य उपकरणों व  एसडीआरएफ के विशेषज्ञों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू हुआ । इस दौरान मलबे से एक एककर कुल आठ जनों को निकाला गया जिसमें से तीन ने दम तोड़ दिया वंही पांच गम्भीर घायलों को ट्रोमा में भर्ती करवाया गया । वंही एक श्रमिक जो इस बिल्डिंग में काम कर रहा था वो घटनास्थल से भाग गया ।
घटना में हताहत हुए सभी श्रमिक है..
दो मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में रविवार को कुल 9 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें चार निर्माण कार्य से सम्बंधित मजदूर,तीन पेंटर के काम करने वाले और दो मजदूर पीओपी के काम करने वाले थे जो सभी घटना के वक्त इस बिल्डिंग के अंदर काम कर रहे थे कि अचानक यह बिल्डिंग धड़धड़ाकर गिर गई और सभी इसके मलबे के नीचे दब गए । जिसमे एक मजदूर को मामूली चोटें आई जिसकी पहचान घड़सीसर निवासी 20 वर्षीय एजाज पुत्र लियाकत अली के रूप में हुई है जो कि घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गया । जानकारी के अनुसार एजाज इस बिल्डिंग में पीओपी हेल्पर के तौर पर आज पहली बार ही काम पर आया था इससे पहले वह सीट बनाने वाला काम करता था ।
घायलों और मृतकों की पहचान हुई..
घटना में जान गंवाने वाले तीनों श्रमिकों की पहचान हो गई है जिसमे भीनासर रेगरों का मोहल्ला निवासी नेमीचंद पुत्र लादूराम व देवकरण पुत्र लादूराम व तीसरा शेखरचंद पुत्र मालाराम रेगर के रूप में हुई है। तीनों मृतक निर्माण संबंधित मजदूरी का कार्य कर रहे थे ।
पांच घायलों में श्रमिक चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड के आगे भीनासर,पेंटर इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, छोटा रानीसर बास, पेंटर फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी, पेंटर अर्जुन भार्गव पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी छोटा रानीसर बास, पीओपी का कार्य करने वाला मो रफीक पुत्र सनेवर मियां निवासी मोतिहारी बिहार निवासी हॉल घडसीसर घायल हुए हैं ।
हादसे वाली जगह का है विवादों से नाता..
जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा हुआ इसमे नीचे के हिस्से में शराब की दुकान बनाने को लेकर यंहा के निवासियों ने भारी विरोध जताया था । जिसके चलते इसके विवादो के चर्चे सरकारी गलियारों में आम थे, आरोप यंहा तक थे कि इस जगह दो दिन में अंडरग्राउंड का बेसमेंट बिना आरसीसी के तैयार कर दिया गया जिसमें निर्माण सामग्री का कोई ध्यान नही रखा गया वंही इसके ऊपर इन दिनों दो मंजिला इमारत बनाई जा रही थी इसमे आरसीसी का उपयोग लिया जा रहा था लेकिन आरसीसी का भार अंडरग्राउंड बेसमेंट झेल नही पाया और दो मंजिला इमारत चंद सेंकन्डो में धराशायी हो गई और कइयों को ताउम्र के ना भरने वाले जख्म दे गई जिसमें तीन की दर्दनाक मौत और पांच की सांसे आफत में अटकी हुई है । ऐसे में सवाल कई है जो जिम्मेदारों को कठघरे में खड़े करते है लेकिन इनको जनता को जवाब तो देना ही होगा ।
ठेकेदार की आई बड़ी लापरवाही सामने..
घायलों में से एक श्रमिक ने मीडिया को बताया कि निर्माणाधीन मकान में निचली मंजिल में दरार आई हुई थी जिसको लेकर उन्होंने ठेकेदार को अवगत कराया था कि इस दरार के चलते कंही बड़ा हादसा ना हो जाये लेकिन ठेकेदार ने इन सब बातों को अनसुना कर दिया और काम को जारी रखा। वंही घायल मजदूर ने आरोप लगाते हुए कहा की ठेकेदार बिल्डिंग के अंदर आता ही नही था बाहर से ही दिशा निर्देश देकर चला जाता । जिसका खामियाजा श्रमिको ने उठाया और तीन काल के ग्रास में समा गए और पांच घायल हो गए । ऐसे में जिला प्रशासन सहित सरकार के नुमाइंदे इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार सहित इससे जुड़े मालिकों की इतनी बड़ी लापरवाही पर क्या एक्शन लेंगे यह देखने वाली बात होगी ।
मंत्री डॉ कल्ला पहुंचे अस्पताल, जारी की सहायता राशि
बहराहल बीकानेर पश्चिम विधायक और प्रदेश के ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने गंगाशहर क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही  रविवार शाम ट्रोमा सेंटर पहुंचकर वहां इलाजरत पांचों घायलों की कुशलक्षेम जानी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक साथ रहे। डाॅ. कल्ला ने धोजक को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख तथा घायलों को बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि अविलम्ब स्वीकृत की जाए। उन्होंने इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि आवश्यक दवाइयों और जांचों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए। डाॅ. कल्ला ने मृतकों केे परिजनों से भी मुलाकात की तथा इस घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
तमाम प्रशाशनिक अमला व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दिखाई तत्परता, जुटे रहे मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता व कार्यवाहक एसपी शैलेन्द्र इंदौलिया सहित पुलिस प्रशासन , सीओ सिटी पवन भादोरिया , सुभाष शर्मा , व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज , गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान सहित प्रशासन मौके पर पहुंच गए । SDRF टीम सहित कमांडो राहत कार्य में जुट गए । मौके पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका , भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य , एडवोकेट अशोक प्रजापत , महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित , विक्रमसिंह राजपुरोहित , उपमहापौर राजेन्द्र पंवार , पार्षद सुमन छाजेड़ , जेठमल नाहटा , शिखरचंद डागा आदि जुटे रहे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...