गंगाशहर हादसा : ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने, घायल श्रमिक ने लगाया आरोप, देखे वीडियो

Date:

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में रविवार को आई बारिश ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया जंहा गंगाशहर रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिग़ अचानक धड़धड़ाकर गिर पड़ी। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया जिसमे बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता व कार्यवाहक एसपी शैलेन्द्र इंदौलिया सहित पुलिस प्रशासन, सीओ सिटी पवन भादोरिया, सुभाषजी, व्यास काॅलोनी थाना प्रभारी अरविंद जी, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान सहित प्रशासन मौके पर। SDRF टीम सहित कमांडो राहत कार्य में लगे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों में चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टेण्ड के आगे भीनासर,इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी,छोटा रानीसर बास,फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी,अर्जुन पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी,मो रफीक बिहार निवासी हॉल घडसीसर घायल हुए है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में ओर कुछ जने घायल हुए है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही घायलों को निकालकर एम्बूलेंस से अस्पताला पहुंचाया। इस दौरान अस्पताल ले जाते समय तीन जनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर गंगाशहर पुलिस और स्थानीय पार्षद सहित अनेक मोहल्लेवासी पहुंचे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मजदूर है और यहां निर्माण कार्य में लगे हुए है। जानकारी के अनुसार मलबे में दबे आठ जनों को बाहर निकाल लिया गया जिसमें से तीन की मौत हो गई और पांच गम्भीर रूप से घायल है वंही बचाव कार्य जारी है जंहा मलबे में एक या दो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी था । वंही मृतकों की पहचान अभी तक नही हो पाई है ।
ठेकेदार की आई बड़ी लापरवाही सामने
घायलों में से एक श्रमिक ने मीडिया को बताया कि निर्माणाधीन मकान में निचली मंजिल में दरार आई हुई थी जिसको लेकर उन्होंने ठेकेदार को अवगत कराया था कि इस दरार के चलते कंही बड़ा हादसा ना हो जाये लेकिन ठेकेदार ने इन सब बातों को अनसुना कर दिया और काम को जारी रखा। वंही घायल मजदूर ने आरोप लगाते हुए कहा की ठेकेदार बिल्डिंग के अंदर आता ही नही था बाहर से ही दिशा निर्देश देकर चला जाता । जिसका खामियाजा श्रमिको ने उठाया और तीन काल के ग्रास में समा गए और पांच घायल हो गए । ऐसे में जिला प्रशासन सहित सरकार के नुमाइंदे इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार सहित इससे जुड़े मालिकों की इतनी बड़ी लापरवाही पर क्या एक्शन लेंगे यह देखने वाली बात होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...