केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। गाँधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर केशव विद्यापीठ महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, सह-आचार्य भौतिकी राजकीय महाविद्यालय केकड़ी, विशिष्ट अतिथि कालू राम वैष्णव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोनू शर्मा ने की । कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप – प्रज्वलन कर तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा श्रुति वैष्णव ने गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अन्नू साहू ने गांधी के जीवन पथ पर आने वाले बाह्य आडंबरों व उनके आदर्श के बारे में विचार रखें तथा बीए की छात्रा पूजा प्रजापत ने भी गांधी जी के साथ शास्त्री जी के आदर्श आदर्शों व सिद्धान्तों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार गुप्ता मुख्य वक्ता रहे और उन्होंने कहा की गांधी जी ने सिर्फ आजादी की लड़ाई ही नहीं लड़ी बल्कि भारत को आत्मनिर्भर होने का रास्ता भी दिखाया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और रहेंगे। गांधी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। गांधी जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रण लेना चाहिए। हमें भारत सरकार के स्वच्छता अभियान से जुड़े रहना चाहिए। अपने आस पड़ोस को साफ रखकर हम इसे सफल बना सकते हैं। स्वच्छता के लिए श्रमदान हम सबकी जिम्मेदारी है। सरकार ने 1 अक्टूबर को बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ अभियान छेड़ा। हमें स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करना चाहिए। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है। यह अभियान सिर्फ एक दो दिन की बात न हो बल्कि लगातार हमें इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। घर, पास- पड़ोस, बाजारों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन स्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। गांधी जयंती के अवसर पर केशव विद्यापीठ महाविद्यालय में छात्र-छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन को प्रस्तुत किया। इससे पूर्व दिन पूर्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की ।इस मौकें पर भँवरलाल वर्मा, शिवराज कुमावत, एस०एन० गौरा, सुरेश जाट, सोनू चौधरी, धर्मीचंद प्रजापत, विष्णु वैष्णव , सीपी शर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।