सारस्वत समाज समिति (कुंडीय) द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन
बीकानेर@जागरूक जनता।सारस्वत समाज समिति (कुंडीय) श्री डूंगरगढ़ द्वारा अपनी सेवा गतिविधियों की श्रृंखला में श्री राम हॉस्पिटल बीकानेर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2021 शनिवार को किया जा रहा है समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल ओझा ने बताया बताया कि इस शिविर में कान नाक गला रोग शुगर बीपी पाइल्स गुर्दे की बीमारी थायराइड जांच हड्डी एवं जोड़ों से संबंधित रोगों शादी सहित अनेक बीमारियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए श्री राम हॉस्पिटल बीकानेर के वरिष्ठ डॉक्टर शिविर में उपस्थित रहकर निशुल्क सेवाएं देंगे तथा भामाशाह चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन स्थानीय सारस्वत भवन राजकीय चिकित्सालय के पास में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा शिविर की तैयारियों के संबंध में आज समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं समिति के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन कर इस शिविर का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया शिविर में डॉ बलवान सिंह एम् एस एफ आई जी एस एस एम एस एस आई एस सी पी लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं प्रॉक्टोलॉजिस्ट, डॉक्टर जे पी सारस्वत एमएस ऑर्थो s.m.s. जयपुर फैलोशिप ऑर्थोप्लास्टी, डॉ रमेश कड़ेला एम बी बी एस एम एस ई एन टी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ तथा डॉ हिरामनाथ सिद्ध, MBBS, आदि विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे