महाविद्यालय में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन

छात्र-छात्राओं ने दी कई प्रस्तुतियां

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज केकड़ी में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज में प्रवेश लेने वाली नई छात्र- छात्रों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के साथ ही मॉडलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें केशव विद्यापीठ कॉलेज की छात्राओं का सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में दिलखुश एंड पार्टी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के कालूराम वैष्णव एवं प्राचार्य मोनू शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के निदेशक ने समस्त छात्र छात्रों का मार्गदर्शन किया और छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। प्राचार्य मोनू शर्मा ने कहा कि अपने छात्र जीवन में अनुभव साझा कर छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में अत्यंत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिन छात्रों ने प्रथम वर्ष में कॉलेज में प्रवेश लिया उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया पर होने वाले नुकसान को लेकर दिलखुश जाट ,विष्णु कुमारी जाट, देशराज राठोड़, राजेश चौहान, ज्योति साहू, अन्नू साहू, नेराज सहित ने सहित ने होने वाले नुकसान के बारे में बताने का प्रयास किया जिसे उपस्थित छात्र-छात्राओं ने खूब सराहा। संस्था सचिव जयप्रकाश ने बताया कि केशव विद्यापीठ कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर भूपेंद्र नायक एवं मिस फ्रेशर रीना कवर चुने गए। कार्यक्रम में मंच संचालन गोविंद साहू एवं विष्णु कुमारी जाट, व्यवस्था में लकी सिंह एवं दिलखुश चौधरी, रंगारंग नृत्य में भूपेंद्र नायक एवं दिलखुश खारोल तथा अनुशासन में रितु कर एवं दिल को चौधरी तथा खेल प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी कोको गेम्स में दशरथ जांगिड़ को शील्ड देकर अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान घूमर दी रमझोल में ललित वैष्णव, ओह जाने जाना ढूंढे तुझे बहाना में भूपेंद्र नायक, छम्मक छल्लो नृत्य में श्रुति वैष्णव एवं मोनिका गुजर, पैरोडी डांस में चिन्नू कुमावत, में निकला गड्डी लेके दिलकुश एवं अन्नू, सलामे इश्क में टीना कुमारी रेगर, राजस्थानी गीत खम्मा घणी में रितु कवर, उड़ जा काले कावा तेरे मुंह विच खंड पावा में पूजा प्रजापत, चूड़ी चमके पर मूमल कर मारो बालम थानेदार में मीना एंड पार्टी एवं चौधरी साहब के गाने पर दिलखुश चौधरी ने ठुमके लगाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का संस्था के राजेंद्र कुमार, कालूराम, राकेश कुमार सहित ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौकें पर भँवरलाल वर्मा, शिवराज कुमावत,एस०एन० गौरा, सुरेश जाट, विशाल सेन, सोनू चौधरी, धर्मीचंद प्रजापत, विष्णु वैष्णव , सीपी शर्मा, सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...