पूर्व सीएम राजे ने पांच हजार राशन किट वितरण का किया वर्चुअल शुभारम्भ, रांका के ट्रस्ट द्वारा होगा वितरण

Date:

पूर्व सीएम राजे ने पांच हजार राशन किट वितरण का किया वर्चुअल शुभारम्भ,रांका के ट्रस्ट द्वारा होगा वितरण

बीकानेर@जागरूक जनता । विपदा के इस दौर में जरुरतमंदों को हरसंभव मदद करना ही मानवीयता है। जो व्यक्ति सहायता और सेवा के मार्ग पर चलता है वही प्रगतिपथ पर अग्रसर होता है। यह बात पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा राशन किट वितरण के वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर कही। शुक्रवार शाम को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पांच हजार राशन किट वितरण का शुभारम्भ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा किया गया। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि सामान्य परिवार के मुताबिक करीब 15 दिनों का राशन इस किट में उपलब्ध रहेगा। महनोत ने बताया कि राशन किट वितरण के लिए कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया गया है। कार्यकर्ताओं की यह टीम जरुरतमंदों को घर तक राशन पहुंचाएगा।
राशन किट वितरण के वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रेरणा से लगातार सेवा कार्य जारी हैं। महावीर रांका ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर व लॉकडाउन की शुरुआत पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा जरुरतमंदों की सेवा का मूलमंत्र दिया गया था, उसी प्रेरणा को लक्ष्य बनाते हुए कोविड मरीजों व परिजनों को रोजाना 600-650 पैकेट भोजन के वितरित करने कार्य किया जा रहा है। रांका ने बताया कि पूर्व सीएम राजे के मार्गदर्शन में ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 500 ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक की शुरुआत की गई थी। काफी समय तक लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाए गए। सिलेण्डर की उपलब्धता बैंक में नहीं होने पर भामाशाहों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 120 कंसंट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट के कुलदीप यादव ने बताया कि कोविड सेंटर, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइज छिड़काव अनवरत जारी है। यादव ने बताया कि महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य उपकरणों की भी उपलब्धता करवाई गई। फिलहाल मरीजों को ऑक्सीमीटर, स्टीम वेपेराइजर, हैंड सेनेटाइज व मास्क वितरण के लिए 50 स्थानों पर कार्यकर्ताओं को 50 क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है। उक्त कार्यकर्ता जरुरतमंद को यह उपकरण उपलब्ध करवाते हैं।
ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि वर्तमान में नहरबंदी व भीषणगर्मी के चलते शहर में पानी की किल्लत हो गई है, जिसे दूर करने के लिए रोजाना विभिन्न जरुरतमंद क्षेत्रों में 60 टैंकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। साथ ही बीकानेर स्थापना दिवस पर तीन हजार मटकियां सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों पर रखवाई गई व जरुरतमंदों को वितरित की गई थी। भाटी ने बताया कि निराश्रित पशुओं के लिए हरे चारे की गाडिय़ां निरन्तर शहर की विभिन्न गौशालाओं में समय-समय पर डलवाने का कार्य भी जारी है।
रांका का कोई जवाब नहीं….
पूर्व सीएम राजे ने वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए कहा कि पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा किए गए सेवा कार्य ऐतिहासिक हैं तथा लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं। वसुंधरा राजे ने महावीर रांका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा कार्य ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है और सेवा कार्यों में रांका का कोई जवाब नहीं है।
यह उपस्थित रहे- वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर भगवतीप्रसाद गौड़, शंभु गहलोत, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, टेकचन्द यादव, आनन्द सोनी, पंकज गहलोत, प्रणव भोजक, तेजाराम राव, लोकेश छाबड़ा, मोहित बोथरा, जितेन्द्र आचार्य, मनोज पडि़हार, जय उपाध्याय, विकास पंचारिया, जगदीश मोदी, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, महेश कल्ला, दिग्विजय पांडे, अखेराज पंवार, घनश्याम रामावत, राजेन्द्र व्यास आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...