- वर्ष 1985 राजस्थान पुलिस सेवा बैच के अव्वल रहे हैं हिम्मतसिंह देवल
- स्टरलाईट पाॅवर ट्रांसमिशन लिमिटेड कम्पनी में वरिष्ठ सलाहकार पद पर भी दी है सेवाएं
आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में कुलाधिपति पद का पदभार, पूर्व आरपीएस अधिकारी हिम्मतसिंह देवल ने ग्रहण किया।
माधव विश्वविद्यालय के चैयरमैन डाॅ. राजकुमार ने इस मौके पर कुलाधिपति हिम्मतसिंह देवल को बधाई व शुभकानाएं दी।
कुलाधिपति हिम्मतसिंह देवल वर्ष 1985 बैच के अव्वल रहे है। राजस्थान पुलिस सेवा के दौरान राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड, जयपुर, जोधपुर, झालावाड व सिरोही जिला सहित अनेक जिलों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। 31 अगस्त 2022 को उदयपुर में सीनियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से वे सेवानिवृत हुए है। इसके पश्चात् उन्होने स्टरलाईट पाॅवर ट्रांसमिशन लिमिटेड कम्पनी में वरिष्ठ सलाहकार पद पर अपनी सेवाएं दी है।
कुलाधिपति हिम्मतसिंह ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् मीडिया से बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई उपलब्धिया हासिल करना उनका मकसद है और इसी को लेकर वे विश्वविद्यालय में कार्य करेगें। सिरोही जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और इस क्षेत्र में हर घर तक शिक्षा की अलख जगाना उनका और माधव विश्वविद्यालय का मकसद रहेगा, इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से मुहिम चलाई जायेगी, जिसमें शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडा जायेगा और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से उच्च शिक्षा को लेकर नये पाठ्यक्रम भी शुरू करवाये जायेगें, जिससे छात्र-छात्राओं को भटकना नही पडे।
उन्होने बताया कि माधव विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में चैयरमैन डाॅ. राजकुमार के सानिध्य में लगातार कार्य करता रहा है, इसी समाज सेवा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगें और जरूरतमन्दों को माधव विश्वविद्यालय की ओर से हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। विश्वविद्यालय की ओर से संचालित विशेष शिक्षा विद्यालय पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और यहाॅ पढने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से आत्मनिर्भर बनाने को लेकर विशेष ध्यान दिया जायेगा। पदभार ग्रहण करने के मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ. भावेश कुमावत व रिसर्च अधिष्ठाता डाॅ. पवन कुमार उपस्थित रहे।