रेलवे द्वारा यात्रियों  की सुविधा के लिए बीकानेर मंडल की 14 स्पेशल रेलसेवाओं का किया पुनः संचालन

रेलवे द्वारा यात्रियों  की सुविधा के लिए बीकानेर मंडल की 14 स्पेशल रेलसेवाओं का किया पुनः संचालन

बीकानेर@जागरूक जनता। रेलवे द्वारा यात्रियों  की सुविधा के लिए  14 गाड़ियों का पुनः  संचालन करने पर रेल सेवा संघर्ष  समिति  श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने रेलवे बोर्ड रेलवे के अधिकारियों तथा रेलवे डीआरएम बीकानेर रेलवे जीएम जयपुर का आभार व्यक्त किया है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी और रेलवे को भी राजस्व प्राप्ति होगी। यह रेलसेवाएं हैं-
1 गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 11.06.21 से आगामी आदेश तक
2 गाड़ी संख्या 02982  श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 13.06.21 से आगामी आदेश तक
3 गाड़ी संख्या 02997 
झालावाड़-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 13.06.21 से आगामी आदेश तक
4 गाड़ी संख्या 02998 
श्रीगंगानगर- झालावाड़ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 12.06.21 से आगामी आदेश तक
5 गाड़ी संख्या 09807
कोटा- हिसार  वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 09.06.21 से आगामी आदेश तक
6 गाड़ी संख्या 09808
हिसार-कोटा वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 10.06.21 से आगामी आदेश तक
7 गाड़ी संख्या 09813
कोटा- हिसार  वाया चूरू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 10.06.21 से आगामी आदेश तक
8 गाड़ी संख्या 09814
हिसार-कोटा वाया चूरू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 11.06.21 से आगामी आदेश तक
9 गाड़ी संख्या 02455
दिल्ली-बीकानेर वाया श्रीगंगानगर स्पेशल प्रतिदिन दिनांक 14.06.21 से आगामी आदेश तक
10 गाड़ी संख्या 02456
  बीकानेर-दिल्ली वाया श्रीगंगानगर स्पेशल प्रतिदिन दिनांक 15.06.21 से आगामी आदेश तक
11 गाड़ी संख्या 04021
दिल्ली-जयपुर वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 15.06.21 से आगामी आदेश तक
12 गाड़ी संख्या 04022
   जयपुर-दिल्ली वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 16.06.21 से आगामी आदेश तक
13 गाड़ी संख्या 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन दिनांक 14.06.21 से आगामी आदेश तक
14 गाड़ी संख्या 04526    श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन दिनांक 14.06.21 से आगामी आदेश तक

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related