राजस्थान के कई जिलों में बाढ़:कालीसिंध डैम के 26 गेट खोले, बीसलपुर से भी छोड़ा जाएगा पानी

जयपुर। झालावाड़ में तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध के 26 गेट खोल दिए है, जिनसे 5 लाख 99,713 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। राजस्थान में भारी बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। उदयपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 3 से लेकर 10 इंच तक बरसात हुई। तेज बारिश से यहां नदियां-नाले उफान मार रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में शामिल बीसलपुर से पानी छोड़े बिना ही टोंक, सवाई माधोपुर में बनास नदी अपने पूरे वेग के साथ बहने लगी हैं। वहीं, जल्द बीसलपुर के भी गेट खोलने की तैयारी की जा रही है।

मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग राजस्थान से मिली रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात प्रतापगढ़ के अरनोद में 258MM (करीब 10 इंच) पानी बरसा। इसके अलावा अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, झालावाड़ जिलों में भी तेज बारिश हुई। झालावाड़ में तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध के 26 गेट खोल दिए है, जिनसे 5 लाख 99,713 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं भीमसागर के 5 , छापी के 10, राजगढ़ बांध 7 के गेट खोलकर लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं चम्बल नदी पर बने राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बैराज के भी अधिकांश गेट खोल दिए है।

कल से धीमा पड़ेगा तेज बारिश का दौर
मौसम विभाग की माने तो तेज बारिश से लोगों को 24 अगस्त से राहत मिलने की उम्मीद है। कल से इस सिस्टम का असर धीमा पड़ जाएगा और केवल पश्चिमी राजस्थान के कुछ एरिया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 25 अगस्त को राज्य के अधिकांश एरिया में मौसम साफ रह सकता है।

बीसलपुर बांध में तेज हुई पानी की आवक
अजमेर, जयपुर की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक तेज हो गई। गंभीरी डेम से पानी छोड़े जाने के बाद त्रिवेणी नदी का गेज बढ़कर 7.30 मीटर पर पहुंच गया, जिसके चलते बांध का गेज पिछले 24 घंटे के दौरान 313.02 से बढ़कर 313.65 आरएल मीटर पर पहुंच गया। बांध की मॉनिटरिंग कर रहे इंजीनीयरों की माने तो जिस स्पीड से पानी आ रहा है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बांध के अगले 2-3 दिन में गेट खोलने पड़ सकते है।

टोंक के नगर फोर्ट में हुई भारी बारिश के बाद टोंक-नैनवा मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया। इस मार्ग पर बनी राजाजी पुलिया पर बरसाती नदी का पानी 4 फीट ऊपर बहने लगा। इधर टोंक में कई साल बाद बनास नदी भरकर बहती दिखी। अक्सर ये नदी बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ही बहती दिखती है।

प्रतापगढ़ में तेज बारिश के चलते जिले का मध्य प्रदेश के कई इलाकों से संपर्क कट गया है। यहां काजली पुलिया पर पानी होने से नीमच जाने वाला रास्ता बंद हो गया।

अब तक सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में इस मानसून सीजन की स्थिति देखे तो अब तक सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बरसात राज्य में हो चुकी है। 336.5MM बारिश के मुकाबले 492.8MM औसत बरसात अब तक हो गई। जिलेवार स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ में 994.7MM बरसात हुई। इसके बाद कोटा में 974.5, सिरोही में 907.5, प्रतापगढ़ में 872.8, बारां में 813, बांसवाड़ा में 787.2, बूंदी 751.2, उदयपुर 715.2, टोंक 656 और डूंगरपुर में 651.2MM बरसात हुई।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...