2024 के लिए चुनावी टोन सेट करने लगे पीएम मोदी, विपक्ष फिर कोसों पीछे
2024 General Election : बीजेपी 2024 के आम चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। ऐसा लगता है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने में जुट गए हैं। वो पहले मुफ्त की रेवड़ी की बात कर रहे थे और अब उन्होंने शॉर्ट कट पॉलिटिक्स के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा है।
सत्तालोलुप नेता और दल कभी राष्ट्र निर्माण नहीं कर सकते: पीएम
प्रधानमंत्री रविवार को नागपुर और विदर्भ के लिए 11 परियोजनाओं का उद्घाटन करने नागपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा, ‘शॉर्ट टर्म टैक्टिक्स अपनाने वाले राजनीतिक दल टैक्सपेयर्स के सबसे बड़े दुश्मन हैं। जिनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता में आना है और जो सत्ता के लिए झूठे वादे करते हैं वो कभी राष्ट्र निर्माण नहीं कर सकते। ऐसे वक्त में जब देश अगले 25 वर्षों के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है तब कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने पर तुले हैं।’ ध्यान रहे कि कांग्रेस और आप ने गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनावों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के साथ-साथ मुफ्त बिजली देने का वादा किया था।
विदेशों का उदाहरण दे विरोधियों पर हमला
पीएम ने बुनियादी ढांचों के विकास में दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के निवेश का उदाहरण देते हुए अपनी पूर्ववर्ती सरकारों पर करदाताओं के पैसे बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पूर्व की सरकारों ने अपने कार्यकाल में ईमानदार करदाताओं से वूसले गए टैक्स की रकम को या तो भ्रष्टाचार में या वोट बैंक पॉलिटिक्स पर लुटा दिए। वक्त की जरूरत है कि एक-एक पैसा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य में खर्च किया जाए। आज मैं युवाओं और एक-एक टैक्सपेयर से अपील करता हूं कि वो ऐसे स्वार्थी राजनीतिज्ञों और राजनीतिक दलों की पोल खोलें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया की घटिया राजनीति से अर्थव्यवस्था का तेल निकल जाता है। हम देख चुके हैं कि कैसे ऐसे ही स्वार्थपरक कदमों से कुछ देशों की अर्थव्यवस्था गड्ढे में चली गई। हमें भारत को ऐसे दिशाहीन कदमों से बचाना होगा। मुझे खुशी है कि देश में स्थायी विकास हो रहा है और इसे लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।’
डबल इंजन के ही बूते होगी सर्वसमावेशी विकासः मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को एक सर्वसमावेशी विकास की जरूरत है जिसे डबल इंजन की सरकार में ही गति मिल सकती है। उन्होंने सर्वसमावेशी विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत जैसी स्कीम लाई और एम्स बनवाए तो धर्म के लिए काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का निर्माण भी कराया है। उन्होंने केदरनाथ और पंढरपुर का भी जिक्र किया। महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मानवीय पहलुओं को नजरअंदाज करके खड़ा किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर आखिकार खजाने पर बोझ ही बने।
उन्होंने कहा, ‘इसका शानदार उदाहरण गोसीखुर्द प्रॉजेक्ट है। इसकी नींव करीब 35 वर्ष पहले रखी गई जब उसकी लागत 400 करोड़ रुपये थी, आज इसकी लागत 18 हजार करोड़ रुपये हो गई। इसका मुख्य कारण प्रशासनिक लापरवाही है। जब हमारी डबल इंजन सरकार बनी तब हमने इस प्रॉजेक्ट का काम तेजी से बढ़ाया और मुझे यह बताते हुए खुशी है कि पहली बार डैम पूरी तरह भर चुका है। यह विदर्भ के लाखों किसानों के लिए फायदमेंद साबित होगा। जब हम शिक्षा और विकास को सीमित कर देते हैं तो मौके घट जाते हैं। तब टैलेंट को चमकने का मौका नहीं मिलता है।’