NEET UG Paper Leak Case में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को पकड़ा


NEET UG Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस बीच सीबीआई ने बिहार की राजधानी पटना से पहली गिरफ्तारी की है। दो लोगों को पटना से पकड़ा है। वहीं इधर जांच एजेंसी की टीम ने बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को बिहार की राजधानी पटना स्थित सीबीआई कार्यालय लेकर पहुंची।

पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई की टीम ने पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने मनीष कुमार और आशुतोष कुमार गिरफ्तार किया है।

नीट पेपर लीक मामले में छह एफआईआर दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया, जहां उन्हें लीक हुए पेपर और उत्तर कुंजी दी गई। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं।

नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल की परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।

571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा
नीट परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। सीबीआई की पहली एफआईआर रविवार को दर्ज की गई थी, एक दिन पहले मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वह परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप देगा।

इससे पहले सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में कई जगहों पर जांच की थी। सीबीआई की टीम एसबीआई बैंक जाकर जांच की थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी।


Next Post

नगरपालिका तारानगर द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति दी गई

Thu Jun 27 , 2024
नगरपालिका कार्मिक स्व. मुकेश कुमार जमादार की आक्समिक मृत्यु 09.05.2024 को हुई थी उनकी धर्मपत्नी सुमन देवी को आज पालिका अधिशाषी अधिकारी अजय प्रताप सिंह द्वारा सफाई कर्मचारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर […]

You May Like

Breaking News