जयपुर। राज्य में “जैविक खेती प्रोत्साहन“ हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 कृषकों को एक लाख रुपये की राशि का राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जावेगा। संयुक्त निदेशक कृषि श्री राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए गत 05 वर्षो में कृषि/उद्यानिकी फसलों के उत्पादन तथा 02 वर्षो से जैविक प्रमाणीकरण का कार्य करने वाले कृषक पात्र होंगे। जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य यथा जैविक खेती आधारित गतिविधियां, जैविक उत्पाद प्रसंस्करण एवं संवर्धन, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, हरीखाद,फसल चक्र आदि करने वाले कृषक दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करेगे। जैविक खेती पुरस्कार आवेदन प्रपत्र संबंधित कृषि विभाग कार्यालय पर ऑनलाइन आवेदित किए जावेगे। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा एक उत्कृष्ट कृषक प्रति जिला अंतिम रूप से चयन कर अनुमोदित किया जावेगा। अनुमोदित कृषक का नाम कृषि आयुक्तालय को राज्य स्तर पर सम्मान के लिए भेजा जावेगा।