रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा का दारा स्टेशन पर, कोलकाता-मदार-कोलकाता, रेलसेवा का बून्दी स्टेशन पर, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा का लखेरी स्टेशन पर, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का चौमहला स्टेशन पर, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर रेलसेवा का बारां स्टेशन पर, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा का अटरू स्टेशन पर, पुरी-जोधपुर-पुरी रेलसेवा का विक्रमगढ आलोट स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं के निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है:-
- गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर दिनांक 30.07.24 तक दारा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 19607/19608, कोलकाता-मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 01.08.24 तक बून्दी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 12181/12182, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दिनांक 31.07.24 तक लाखेरी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर दिनांक 02.08.24 तक चौमहला स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 13423/13424, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर दिनांक 14.08.24 तक बारां स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 12181/12182, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दिनांक 31.07.24 तक अटरू स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 20813/20814, पुरी-जोधपुर-पुरी दिनांक 24.08.24 तक विक्रमगढ आलोट स्टेशन पर ठहराव करेगी।