बीकानेर में कोरोना का हर पल बढ़ रहा खतरा, बुधवार को रिपोर्ट हुए सैकड़ो नए मरीज, इन क्षेत्रों से आए सामने
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है वंही इस जालिम कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है इसको लेकर राजस्थान सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है । बताया जा रहा है कि बीकानेर में ब्लैक फंगस के संभावित तीन मामले सामने आए है,हालांकि रिपोर्ट आना अभी बाकी है । बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोरोना के 453 नए मरीज रिपोर्ट हुए है । वंही चिंता की लकीरें भी जिले पर लगातार मंडरा रही है रोजाना 10 से 15 मौते हो रही है, ऐसे में आमजन को कोरोना की भयावहता को समझना होगा कि खतरा अभी टला नही है । आज रिपोर्ट हुए कोरोना संक्रमित मरीज इन इलाकों से है जिनमे मुरलीधर व्यास नगर, रानी बाजार, शोभासर, कैलाशपुरी, सुजानदेसर, अमरसिंह पुरा, शिवबाड़ी, बोथरा कॉम्प्लेक्स, पुरानी लाइन गंगाशहर, पाबू चौक, पोस्ट ऑफिस के सामने गंगाशहर, चांदमल बाग, भीनासर,खाजूवाला, विश्वकर्मा मंदिर,नाहटा चौक, मोहता सराय,लाल गुफा, गोगागेट, आरसीपी कॉलोनी, जस्सूसर गेट,बड़ा बाजार, शीतला गेट, लुनियाबास, उदासर, खारा,मेहता चौक, रामपुरा बस्ती,मुक्ता प्रसाद, भुट्टो का चौराहा, देशनोक,श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास, धीरदेसर चोटियां, रिड़ी,मोमासर, ठकुरियासर,आडसर,कालूबास, कल्याणसर,इंदिरा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, रथ खाना कॉलोनी, हनुमान हत्था, सोनगिरी कुआं, लाली बाई पार्क के पास, मिलट्री हॉस्पिटल, करणी नगर, पवनपुरी, रानीसर बास, नोखा रोड़, नत्थूसर गेट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, गजनेर रोड़, सुदर्शना नगर, एमपी कॉलोनी, बीछवाल, चोपड़ा कटला आदि क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए हैं ।
।
।