गोविंद डोटासरा के दोनों बेटों को ED का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

ED Notice to Dotasra Sons, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों पर शिकंजा कसा है. डोटासरा के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस जारी किया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. एक को 7 नवंबर को और दूसरे बेटे को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा और अविनाश डोटासरा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. ईडी ने अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर को और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने 26 अक्टूबर को गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी की थी. दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते हुई भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट मामलों को लेकर ईडी ने उनके जयपुर और सीकर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले ईडी ने सीकर स्थित कलाम कोचिंग सेंटर पर भी छापेमारी की थी. कलाम कोचिंग सेंटर से गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे का नाम जुड़ा होने के आरोप लगे हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि कलाम कोचिंग सेंटर से उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कलाम कोचिंग से कोई लेना-देना नहीं है.

वैभव गहलोत से कर चुकी है पूछताछ

इससे पहले मॉरीशस के रास्ते कालेधन को सफेद करने के आरोपों के चलते ईडी अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से भी पूछताछ कर चुकी है. वैभव से ईडी के अधिकारियों ने 30 अक्टूबर को दिल्ली में पूछताछ की थी.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...