गोविंद डोटासरा के दोनों बेटों को ED का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया


ED Notice to Dotasra Sons, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों पर शिकंजा कसा है. डोटासरा के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस जारी किया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. एक को 7 नवंबर को और दूसरे बेटे को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा और अविनाश डोटासरा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. ईडी ने अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर को और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने 26 अक्टूबर को गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी की थी. दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते हुई भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट मामलों को लेकर ईडी ने उनके जयपुर और सीकर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले ईडी ने सीकर स्थित कलाम कोचिंग सेंटर पर भी छापेमारी की थी. कलाम कोचिंग सेंटर से गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे का नाम जुड़ा होने के आरोप लगे हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि कलाम कोचिंग सेंटर से उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कलाम कोचिंग से कोई लेना-देना नहीं है.

वैभव गहलोत से कर चुकी है पूछताछ

इससे पहले मॉरीशस के रास्ते कालेधन को सफेद करने के आरोपों के चलते ईडी अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से भी पूछताछ कर चुकी है. वैभव से ईडी के अधिकारियों ने 30 अक्टूबर को दिल्ली में पूछताछ की थी.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री पुष्कर पशु मेला 2023: 14 नवंबर से मेला शुरू, दुनिया भर से पशु प्रेमी पहुंचते हैं यहां, जानिए क्या होगा खास

Thu Nov 2 , 2023
पुष्कर में आयोजित होने् वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले का आयोजन इस वर्ष 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक किया जाएगा. मेले को सफल बनााने के लिए पहले की तुलना में राजस्थान रोड़वेज की अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. […]

You May Like

Breaking News