श्री पुष्कर पशु मेला 2023: 14 नवंबर से मेला शुरू, दुनिया भर से पशु प्रेमी पहुंचते हैं यहां, जानिए क्या होगा खास


पुष्कर में आयोजित होने् वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले का आयोजन इस वर्ष 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक किया जाएगा. मेले को सफल बनााने के लिए पहले की तुलना में राजस्थान रोड़वेज की अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 9 समितियां तथा उप समितियां बनाई जाएंगी.

अजमेर. अजमेर जिले के पुष्कर में प्रतिवर्ष होने प्रसिद्ध श्री पुष्कर पशु मेला शुरू होने हो जा रहा है.कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्कर पशु मेले की व्यवस्थाओं से सम्बन्धित सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने विभिन्न विभागों के कार्यों की जानकारी प्रदान की. इस वर्ष पुष्कर पशु मेला कार्तिक शुल्क एकम 14 नवम्बर से मार्गशीष कृष्ण दूज 29 नवम्बर तक रहेगी.

14 नवंबर से शुरू होगा मेला
झण्डा चैकी 14 नवम्बर से शुरू होने के पश्चात चैकियों की स्थापना 16 नवम्बर को होगी. ध्वजारोहण 20 नवम्बर को होगा, जबकि सफेद चिट्ठी 20 नवम्बर और रवन्ना 21 नवम्बर को कटेगा. विकास प्रदर्शनी एवं गीर प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्तिक शुक्ल एकादशी 23 नवम्बर को किया जाएगा.

20 नवम्बर से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन होंगे. पशु प्रतियोगिताओं के लिए 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 27 नवम्बर को आयोजित होगा. श्री पुष्कर मेले का समापन मार्गशीष कृष्ण दूज 29 नवम्बर को होगा.

श्री पुष्कर पशु मेले की है अन्तर्राष्ट्रीय पहचान
अन्तराष्ट्रीय पहचान रखने वाले श्री पुष्कर पशु मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है. इनमें नगरपालिका द्वारा सफाई, रोशनी, जन उद्घोषणा तंत्र, निराश्रित पशुओं की धरपकड़, मृत पशुओं को उठाने, मेला मैदान व स्टेडियम को तैयार करने, रैन बसेरा स्थापित करने, अस्थाई कांजी हाऊस बनाने, सरोवर में गहरे पानी वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर झण्डीया लगाने, पशुपालन जीवन रक्षक गोताखोर नियुक्त करने जैसे कार्य शामिल हैं.

पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियां
पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सालय व मोबाइल यूनिट चैकियों की स्थापना की जाएगी. पुष्कर शहर को निकटवर्ती क्षेत्रों से जोड़ने वाली सड़कों पर पैचवर्क का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग करवाएगा. साथ ही, निकटवर्ती उतार और चढ़ाव के लिए रैम्प भी तैयार करवाई जाएगी. मेला अवधि में पानी को खेलियों व शहर में समुचित पेयजल की व्यवस्था जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग करेगा.

मैदान में 7 जगहों पर लगेंगे सार्वजनिक नल
कपालेश्वर महादेव मन्दिर के पीछे, बैलों के दडे़ पर, कहार मन्दिर के पास, ऊटों के दडे़ पर, स्टेडियम के पीछे, दड़ा स्टेडियम के पास व नए पशु मेला मैदान में 7 जगहों पर सार्वजनिक नल लगाए जाएंगे. नई खेलियों में जल कनेक्शन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग व जलदाय विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया जाएगा.

रोड़वेज द्वारा चलाई जाएगी अतिरिक्त बसें
इस वर्ष पुष्कर मेले में राजस्थान रोड़वेज अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. चिकित्सा विभाग द्वारा अस्थाई मोबाइल डिस्पेन्सरी स्थापित होगी. मेला अवधि के दौरान लगातार खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच करवाई जाएगी. विद्युत विभाग ढ़ीली और झूलती तारों को सही करवाएगा. ट्रांसफॉर्मर को कवर किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी मेले की निगरानी
मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जहरखुरानी और जुए जैसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा माकूल तैयारी की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 9 समितियां तथा उप समितियां बनाई जाएंगी.

नेता और अधिकारियों ने मिलकर दिए सुझाव
मेले से पहले पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने विधायक कोष द्वारा पशु एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की बात कही है. देवनगर, डूमाड़ा, भांवता, आम्बा मशीनीया खरेखड़ी व सराधना रोड़ को सही करने के लिए सुझाव दिए. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने आम्बा मशीनीयां की पुलिया को ठीक करवाने के लिए कहा है.

स्थान आवंटन के लिए निर्धारित किए जाएंगे मानदण्ड
नए मेला मैदान में स्थान आवंटन के लिए मानदण्ड निर्धारित किए जाए. इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त निधि बी.टी. नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, आईएएस श्रृद्वा गोमे, उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार साथ ही डॉ. सुनिल धीया उपस्थित रहे.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चुनावी सरगर्मी : राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, ईडी अधिकारी और कार्मिक 15 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

Thu Nov 2 , 2023
ACB Trap ED Officer: यह ट्रेप अलवर में किया गया है । मामला बड़ा होने के चलते एसीबी के अन्य अधिकारी भी अलवर के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर. राजस्थान में एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। जो अक्सर […]

You May Like

Breaking News