मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दौरान,सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर रेल मंडल 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” 2024 के अंतर्गत गुरुवार दिनांक 18-09-2024 कों मंडल पर विभिन्न स्थानों पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर सफाई मित्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही पीपीई किट ( मास्क ग्लव्स इत्यादि) वितरित किए गए। जयपुर में डॉ. नीतू मीना एवं डॉ. प्रियदर्शिनी द्वारा सफाईमित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा उनको पीपीई किट (मास्क ग्लव्स इत्यादि) वितरित किए।

साथ ही मण्डल के अन्य स्थानों में रेलवे स्टेशन गांधीनगर,दुर्गापुरा,खातीपुरा, जगतपुरा,फुलेरा,दौसा, अलवर,रींगस,सीकर,बांदीकुई, रेलवे कॉलोनी जयपुर-पानीपेच,गणपति नगर,लोको कॉलोनी,कालवाड़ स्कीम,रेल निकुंज,जगतपुरा गैंग एवं डबल स्टोरी कॉलोनी, गांधीनगर, दुर्गापुरा, खातीपुरा, फुलेरा, अलवर, रींगस, सीकर, बांदीकुई तथा केंद्रीय चिकित्सालय-जयपुर,स्वास्थ्य इकाई(अलवर),उपमण्डल चिकित्सालय बांदीकुई,कोचिंग डिपो-जयपुर आदि मे कार्यरत सफाईमित्रो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व विभिन्न स्टेशनों पर पीपीई किट (मास्क ग्लव्स इत्यादि) वितरित किये गए।

मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास पुरवार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया,जिसमें मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम द्वारा सफाई मित्रो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...