डीएसटी प्रभारी बिजारणियां व सीआई उज्ज्वल के शॉट से युवाओं की जिंदगी नरक में जाने से बची,70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा

नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । शहर के युवाओं को नशे की और धकेलने व अवैध नशे का साजो सामान मुहैया करवाने वाले तस्करों की छानबीन में जिला पुलिस की स्पेशल टीमें जुटी हुई है । बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार द्वारा अवैध नशे में लिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ऑपरेशन प्रहार नाम दिया गया है । जंहा शनिवार को इस अभियान के तहत जिला स्पेशल पुलिस सैल (डीएसटी) व गंगाशहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन के पास दबिश देकर दो तस्करों को दबोचा है । पकड़े गए दोनो तस्करों से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है । इस कार्रवाई को एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में एडि. एसपी सिटी शेलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के सुपरविजन में सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया व डीएसटी टीम प्रभारी सुभाष बिजारनिया और गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया ।

डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कोरोनाकाल में शहर का युवा वर्ग नशे के मोहजाल में फंसता जा रहा था, इनको नरक रूपी दलदल में धकेलने वाले बड़े मजे से मोटी कमाई करने में जुटे हुए थे । इस अवैध काले धंधे की जड़े शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूलती जा रही थी । जिसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी । एसपी के निर्देशन में काले धंधे में लिप्त तस्करों को चिन्हित कर दबोचने के लिए विशेष रणनीति तैयार कर एक टीम गठित की गई । टीम ने शहर में फैले नशे के अवैध कारोबार पर अपनी पैनी निगाह रखनी शुरू कर दी । साथ ही शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और तकनीकी संसाधनों के साथ पुलिस टीम ग्राउंड जीरो पर नशे के सौदागरों को ढूंढने में जुट गई ।

इस दरम्यान शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि गंगाशहर में तेरापंथ भवन के समीप दो संदिग्ध युवक खड़े है जिनकी गतिविधियां कुछ ठीक नही लग रही है । इत्तला मिलते ही डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व गंगाशहर एसएचओ राणीदान उज्ज्वल की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी, पुलिस टीम को देखकर दोनो संदिग्ध युवक भाग खड़े हुए । पुलिस टीम ने दोनो युवकों का पीछा किया और घेराबंदी करके दोनो संदिग्धों को दबोच लिया। पुलिस टीम को तलाशी में इनके कब्जे से करीब 70 ग्राम अवैध स्मैक मिली । जिस पर पुलिस टीम ने दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार आरोपी इतने शातिर थे कि अवैध स्मैक अपनी स्लीपर चप्पल में छुपाकर ले जाते थे, जिससे उनपर कोई शक नही करता था ।

पकड़े गए तस्करों की पहचान विक्रम सिंह पुत्र सज्जन सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी गांव घण्टेल,जिला चुरू हाल निवासी लाल क्वार्टर के पास सुभाषपुरा व भुट्टों का बास निवासी 28 वर्षीय हैदर अली पुत्र मोहम्मद सलीम भुट्टों के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये दोनो मुल्जिमों के खिलाफ नयाशहर थाना, बीछवाल तथा सदर थाने में अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है जंहा इनसे स्मैक सप्लाई की मुख्य चैन के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है ।

इस पुलिस टीम को मिली सफलता
डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल के नेतृत्व में सउनि रामकरण सिंह, जगदीश कुमार, हैडकांस्टेबल, दीपक यादव,अब्दुल सत्तार, संजय कुमार, कॉन्स्टेबल वासुदेव,दलीप सिंह, पुनम,डीआर, ललित, नरेन्द्र सिंह आदि के विशेष सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...