देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद राजीव गांधी की जीवनी पर बनी शार्ट फिल्म लांच की गई।
जयपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद राजीव गांधी की जीवनी पर बनी शार्ट फिल्म लांच की गई। राजीव गांधी के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई और प्रधानमंत्री तक के सफर पर बनी शॉर्ट फिल्म को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूरे डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बटन दबाकर लांच किया।
तकरीबन 15 मिनट की बनी शॉर्ट फिल्म को दोनों नेताओं ने देखा शॉर्ट फिल्म की सराहना करते हुए राजीव गांधी की योगदान को याद किया इस मौके पर मुख्य सचेतक महेश जोशी और पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर भी भी मौजूद रहे।
शार्ट फिल्म में यह भा दिखाया गया है कि राजीव गांधी को राजस्थान से खास लगाव था। उनकी मौत से 10 दिन पहले ही उन्होंने जोधपुर में सभा की थी। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से 15 अगस्त के मौके पर भी पीसीसी में राजस्थान के स्वाधीनता सेनानियों के योगदान पर शार्ट फिल्म दिखाई गई थी। जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी देखा था।