राजस्व वन महोत्सव के तहत सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने लगाए पौधे

राजस्व वन महोत्सव के तहत सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने लगाए पौधे

बीकानेर@जागरूक जनता। संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में पहला पौधा लगाकर ‘राजस्व वन महोत्सव’ की शुरुआत की।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त  मेहरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं, इसलिए हमें ज्यादा सेे ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए तथा इनकी देखभाल और सुरक्षा का दायित्व भी लेना चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षों की महत्ती भूमिका है। कोरोना संक्रमण के दौर में आमजन को ऑक्सीजन का महत्त्व समझ आया है तथा आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आई हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी-अधिकारी कार्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की उचित देखभाल की जिम्मेदारी लें,  जिससे पौधारोपण की सार्थकता साबित हो सके। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि राजस्व वन महोत्सव के तहत पटवार मंडल से  संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पौधारोपण किया गया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दूबे, रसद अधिकारी (सतर्कता) महावीर प्रसाद व्यास, अतिरिक्त निजी सचिव रतन सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य ने भी पौधरोपण किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...