जिला कलक्टर ने डोर टू डोर सर्वे को लेकर बैठक ली


कोरोना रोकथाम अभियान : ‘’सर्वे टीम हर घर को टच करें, कोरोना की चेन तोडना आवश्यक है’’

चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बुधवार को समिति कक्ष में कोरोना महामारी रोकथाम के मध्यनजर डोर टू डोर सर्वे को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने कोरोना रोकथाम को लेकर घर-घर सर्वे करने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि सर्वे टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ले, कोरोना टीकाकरण हेतु प्रेरित करें और चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए कहे। इसी के साथ सर्वे टीमें लोगों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना करने हेतु भी मोटिवेट करे।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में सभी का सहयोग जरुरी है, कोरोना की चेन को तोडना आवश्यक है, इसलिए सर्वे टीमें हर घर को टच करें। जिला कलक्टर ने कहा कि पहले की निगरानी कमिटियों में कोई बदलाव की आवश्यकता हो तो कर लें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सर्वे टीमें आवश्यक रूप से चेक करें कि सम्बंधित घर में क्या कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, अगर पॉजिटिव है तो क्या सभी परिजनों का टेस्ट हुआ है, पॉजिटिव व्यक्ति क्या आइसोलेशन में अच्छे से रह रहा है, क्या उसे समय से दवा मिल रही है आदि। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि समय से सर्वे के कार्य को पूरा करें।
बैठक में एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, डीईओ (मुख्य) अरुण दशोरा, डीईओ (प्रारंभिक) कल्याणी दीक्षित, डीईओ (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने महाराज कि नेतावल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का भूमि पूजन किया

Thu Apr 22 , 2021
चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta। ग्राम पंचायत महाराज की नेतावल गांव में आज 1 करोड़ 85 लाख से निर्मित होने वाले भवन का भूमि पूजन राम नवमी के सुभअवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में […]

You May Like

Breaking News