जिला कलेक्टर ने वीकेंड कर्फ़्यू के दौरान देखी व्यवस्था
झुंझुनूं @जागरूक जनता। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने शनिवार को झुंझुनूं शहर सहित मंडावा व नवलगढ़ में कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले उन्हें झुंझुनूं शहर, उसके बाद मंडावा व नवलगढ़ कस्बों का दौरा किया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान व्यापारियों से अपील की कि वे कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करें और ग्राहकों को उचित मूल्य पर ही सामग्री की बिक्री करें । उन्होंने कहा कि गाइडलाइन की पालना के लिए लगाये गए कर्फ्यू में आमजन पूर्ण सहयोग करें । इस दौरान जिला कलक्टर ने मंडावा में आईटीआई कॉलेज एवं कृषि कॉलेज के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ जगह का भी अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने मंडावा थाने का भी औचक निरीक्षण किया तथा कस्बे की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर झुंझुनूं में माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन का भी निरीक्षण किया।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली जिसमें उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान की विभिन्न व्यवस्थाओं की पालना करवाने, अधिकारियो को फील्ड में रहकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद भी उपस्थित रहे।