विधायक गरासिया ने विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए 10 लाख की घोषणा की।
ब्यूरो चीफ महेन्द्र गर्ग
सिरोही पिण्डवाड़ा :- समीपवर्ती ग्राम झाड़ाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का वार्षिकोत्सव सरगम 2021 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक समाराम गरासिया, विशिष्ठ आतिथ्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल पुरोहित,अध्यक्ष सरपंच कैलाश कुमार सुथार की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के प्रारभ सरकार की पालना के अनुसार राष्ट्रगान मां शारदा के समक्ष दीप प्रजवलन कर किया गया। इसके पश्चात बालक-बालकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत राजस्थानी संस्कृति एवं त्यौहारों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकगीतों जैसे बनी थारो चाँद सरिको मुखड़ो , रून झुन बाजे घुंघरा,नंगारे संग ढोल बाजे, गज बन पानी ले चाली, रजवाड़ी ओढ़नी नृत्य आदि सामुहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ ही वर्तमान समय में नेता और पत्रकार के बीच हुई वार्तालाप ग्रुप ने दिखाया की अपना नेता सुने पढ़ालिखा ,इस नाटक की प्रस्तुति द्वारा दर्शको का मनमोह लिया।
प्रतिभावान विद्यार्थियों, भामाशाहों का सम्मान किया। सरपंच कैलाश सुथार ने अपने उद्बोधन में विधार्थियो को कठिन परिश्रम करने एवं जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास करते रहने की सीख देते हुए विद्यालय के विकास कार्यो में सदैव कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग देंने का वादा किया सरपंच सुथार ने विधालय में बालिका शौचालय एथेलेटिक्स ट्रेक निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की l
प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह सिंदल ने विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियो एवं अभिभावकों से विद्यालय विकास हेतु सहयोग की अपेक्षा की तथा कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सफल बनाने हेतु सभी अतिथियो एवं दर्शको का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की l वहीं विधायक गरासिया ने विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए 10 लाख की घोषणा की।
कार्यक्रम का मंचसालन लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल द्वारा किया
यह रहे मौजूद भामाशाह मोहनसिंह चौहान,रेंजर गजेन्द्रसिंह, हरिसिंह पंवार, ग्रामविकास अधिकारी हंसाराम प्रजापत,जोगेंद्र प्रसाद मेघवाल, माधोराम पुरोहित, नारायणलाल पुरोहित, हिम्मत गर्ग, प्रवीण गर्ग जसवंत सिंह चौहान , लीलाराम, मोरस सरपंच सरमाराम गरासिया, शिवलाल गेहलोत सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थें।