क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में 8वें आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तवरी त्रयोदशी के अवसर पर धन्वतन्तेरी पूजन व हवन का हुआ आयोजन


जयपुर . झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान, सीसीआरएएस आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 8वें आयुर्वेद दिवस एवं धन्व‍न्त,री त्रयोदशी के अवसर पर दिनांक 10 नवम्बर 2023 को संस्थांन परिसर में धन्वंन्त‍री पूजन व हवन का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्तं आमजन भी सम्मिलित हुये।

उक्ति हवन का उदे्श्यआ ‘एक स्व2स्थध जीवन के लिये आयुर्वेद’अभियान के तहत सभी लोगों के लिये सामूहिक रूप से उनके स्वायस्य््श को बनाये रखने की भगवान धन्व न्तयरी से प्रार्थना की गयी तथा लोगों को आयुर्वेद अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। संस्थाेन के प्रभारी डॉ. बी.आर. मीणा ने जानकारी दी आयुर्वेद दिवस एवं धन्वनन्ततरी त्रयोदशी के अवसर पर आज दिनांक 10 नवम्बर 2023 को जयपुर जिले के 313 आयुष हैल्थग एवं वैलनेस सेन्टसरों पर संस्थाेन के सहयोग से आमजन हेतु नि:शुल्कर चिकित्सा शिविर लगाये गये है।
डॉ. मीणा ने बताया कि आयुर्वेद ने सदियों से हमारे स्वास्थ्य की रक्षा की है, और यह हमें सिद्धांतों को अपनाने और अपने जीवन को खुशहाल बनाने की प्रेरणा देता है! आइए, इस मौके पर “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” अभियान को घर घर पहुंचाने के संकल्पा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की भी रक्षा करेगें। कार्यक्रम के पश्चाकत उपस्थित सभी लोगों के लिये समुचित फलाहार एवं प्रसाद की व्यतवस्था संस्थाेन द्वारा की गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

पीएम मोदी के 'तीखे' भाषण पर अब सीएम गहलोत का 'बड़ा' पलटवार, कह डाली ये बड़ी बातें

Fri Nov 10 , 2023
CM Gehlot on PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभा में कांग्रेस की मौजूदा गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कई संगीन आरोप भी लगाए हैं। यहां तक कि उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर बड़ा […]

You May Like

Breaking News