पीएम मोदी के ‘तीखे’ भाषण पर अब सीएम गहलोत का ‘बड़ा’ पलटवार, कह डाली ये बड़ी बातें


CM Gehlot on PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभा में कांग्रेस की मौजूदा गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कई संगीन आरोप भी लगाए हैं। यहां तक कि उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली सरकार तक कह डाला।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को उदयपुर से हुए बयानी ‘वार’ का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री की भाषा को अस्वीकार्य करार दिया है। साथ ही भाजपा के नेताओं पर प्रधानमंत्री को गलत फीडबैक दिए जाने का भी आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभा में कांग्रेस की मौजूदा गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कई संगीन आरोप भी लगाए हैं। यहां तक कि उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली सरकार तक कह डाला।

‘प्रधानमंत्री की भाषा स्वीकार्य नहीं’
सीएम गहलोत आज पाली और जालोर के चुनावी दौरे पर रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से रु-ब-रु हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा का ज़िक्र करते हुए उन्हें और भाजपा को आड़े हाथ लिया। खासतौर से कन्हैयालाल प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री के हमलावर टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया।

सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने जो अपने भाषण में भाषा का प्रयोग किया है वो स्वीकार्य नहीं है। उनसे निवेदन है कि ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करें। राजस्थान के माहौल से भाजपा बौखला गई है और वह नॉन इशू को इशू बना रहे हैं।

‘पीएम को गुमराह कर रहे भाजपा नेता’
सीएम गहलोत ने भाजपा नेताओं पर प्रधानमंत्री को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर के भाजपा नेता प्रधानमंत्री को यहां का गलत फीडबैक दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है विचारधारा की लड़ाई है।

‘पीएम बताएं, कन्हैया मामले की जांच कहां तक पहुंची?’
सीएम गहलोत ने उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर प्रधानमंत्री को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि टेलर कन्हैया हत्याकांड में राज्य सरकार की ओर से हर स्तर पर त्वरित कार्रवाई हुई है। घटनाक्रम सामने आने के फ़ौरन बाद हत्यारों को पकड़ा भी गया है। अब पीएम मोदी बताएं कि इसी मामले की एनआईए जांच आगे कितनी बढ़ी है?

‘भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं’
सीएम गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में राजस्थान की योजनाओं की तारीफ हो रही है। केंद्र सरकार भी अब यहां की योजनाओं पर ही काम कर रही है। भाजपा के पास कोई ठोस चुनावी मुद्दा नहीं है, जबकि हम 5 साल के सुशासन को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। राजस्थान के माहौल को देखकर भाजपा बौखला गई है।

सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सारी योजनाएं जनता के हित में है। दूसरे राज्यों में भी योजनाओं की तारीफ हो रही है। 25 लाख रुपए का बीमा हिंदुस्तान में कहीं पर भी नहीं है। हमने चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र पर भी ज़बरदस्त काम किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

जनसंपर्क में जनता के स्नेह से अभिभूत : डॉ संजय बियानी

Fri Nov 10 , 2023
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ संजय बियानी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के 42 वार्डो में अपनी टीम के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे है। इस दौरान जनता का भी भरपूर समर्थन देखने को मिल रहा है। […]

You May Like

Breaking News