श्रद्धालुओ ने बालाजी महाराज के दर्शनों से की नववर्ष की शुरुआत,महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज से की कोरोना के नाश की प्रार्थना


श्रद्धालुओ ने बालाजी महाराज के दर्शनों से की नववर्ष की शुरुआत,महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज से की कोरोना के नाश की प्रार्थना

मेहंदीपुर बालाजी @ जागरूक जनता। सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर धाम में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने नए साल के पहले दिन शनिवार को स्वयंभू बालाजी महाराज, भैरवबाबा, प्रेतराज सरकार, सीताराम दरबार व समाधि वाले बाबा के दर्शन कर वर्ष 2022 के सुखमय व्यतीत होने की मंगल कामना की।

 नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशभर से श्रद्धालु मेहंदीपुर पहुंचे। रात के 12:00 बजते ही मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं ने जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया और बालाजी महाराज को नववर्ष की राम-राम की और आतिशबाजी की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों की पालना की गई। सुबह मंगला आरती में शामिल होकर बालाजी दरबार के दर्शन किए तथा प्रसादी का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नरेशपुरी के सान्निध्य में बालाजी महाराज के बालरूप व  छप्पनभोग झांकी सजाई गई। बालाजी मंदिर गर्भ गृह में बाहरी परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। महंत ने बालाजी महाराज की महाआरती की और भगवान के छप्पन भोग व अन्य व्यंजनों का भोग लगाकर नववर्ष की शुरुआत की महंत ने सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और बालाजी महाराज से कोरोना के डेल्टा व ओमीक्रोन वेरिएंट के नाश की प्रार्थना की।
सुबह शुरू हुई दर्शनार्थियों की कतार आरती के बाद भी बनी रही। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिर में श्रद्धालु को प्रवेश दिया  व दर्शन कराएं।महिला-पुरुष, बुजुर्ग व नवयुवक आदि श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। इससे सम्पूर्ण मेहंदीपुर धाम बजरंगीमय हो गया। मंदिर परिसर समेत पूरे बाजार में भीड़ बनी रही ।मंदिर के गार्डों ने पुलिस के साथ व्यवस्था संभाल रखी।

धर्मशाला गेस्ट हाउस  रहे हाउसफुल

नववर्ष मनाने के लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं से पूरे बालाजी कस्बे में गेस्ट हाउस धर्मशालाएं हाउसफुल रही। मानपुर पुलिस उपाधीक्षक संतरा मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद व  पुलिस बल के साथ व्यवस्था मे लगे रहे। यातायात नियंत्रण पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था संभाल रखी थी ।
टोडाभीम बालाजी चौकी थाना प्रभारी ने भी व्यवस्था  बनाए रखें श्रद्धालुओं ने बाजार में भी जमकर खरीदारी करने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में आखिर आ ही गया ओमिक्रोन, नोखा नापासर सहित शहर की यह कॉलोनी चपेट में,CMHO ने दिया यह बयान...

Sat Jan 1 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। देश प्रदेश में ओमिक्रोन की दहशत के बीच बीकानेर में भी आखिरकार ओमिक्रोन ने दस्तक दे ही दी है । आज नए साल के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में बीकानेर में ओमिक्रोन के तीन नए […]

You May Like

Breaking News