देवनानी विदेश यात्रा पर जायेंगे, चार देशों की करेंगे यात्रा, राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में लेंगे भाग

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी चार देशों की यात्रा पर जायेंगे। श्री देवनानी सोमवार 4 नवम्बर को दिल्ली से दोपहर दो बजे आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। श्री देवनानी आस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67 वें सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ की बैठक आस्ट्रेलिया में 5 से 8 नवम्बर तक होगी। श्री देवनानी आस्ट्रेलिया में सम्मेलन में भाग लेने के बाद राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के पोस्ट कान्फ्रेस स्टडी ट्यूर के तहत इण्डोनेशिया, सिंगापुर और जापान भी जायेंगे। श्री देवनानी 20 नवम्बर को दिल्ली वापिस लौटेंगे। इस अध्ययन यात्रा के दौरान श्री देवनानी इन देशों में भारत के राजदूतो से मुलाकात करेंगे। श्री देवनानी इन देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करेंगे और संसदीय प्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करेंगे। इस अध्ययन यात्रा से राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली को नई दिशा मिलेगी।

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का यह वार्षिक सम्मेलन है। यह सम्मेलन प्रतिवर्ष अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता है। श्री देवनानी राष्ट्रमंडल ससदीय संघ की भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं। श्री देवनानी सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रविवार को विधानसभा में अधिकारीगण ने विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी को पुष्प भेंट कर इस विदेश यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

विधानसभाओं में कृत्रिम बु‌द्धिमता, लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और लिंग आधारित हिंसा के लिए कानूनों पर बोलेगे श्री देवनानी :-

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी चार देशों की यात्रा के दौरान राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के सम्मेलन को आस्ट्रेलिया में सम्बोधित करेंगे। संसदीय प्रक्रियाओं और परम्पराओं में कृत्रिम बु‌द्धिमता के उपयोग, अवसर व चुनौतियां, संसदीय संस्थाओं की सुदृढता के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने हेतु मानक व दिशा-निर्देश और लिंग आधारित हिंसा के मुकाबले के लिए कानून निर्माण विषयों पर राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के सम्मेलन में श्री देवनानी प्रस्तुतीकरण देंगे। विभिन्न विधान मंडलों के विश्लेषण के साथ राजस्थान विधान मंडल के परिप्रेक्ष्य में यह प्रस्तुतीकरण होगा।

विधान सभा के नवाचारों पर होगी चर्चा:-

राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष श्री देवनानी चार देशों की यात्रा के दौरान वहां के संसदीय संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। श्री देवनानी विभिन्न देशों के विधान मण्डलों के प्रतिनिधि मण्डलों को राजस्थान विधान सभा में किये गए नवाचारों की जानकारी देंगे। इस यात्रा के दौरान विधान सभा के विशिष्ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी विधान सभा अध्यक्ष के साथ रहेंगे।

श्री देवनानी प्रवासी राजस्थानियों, शिक्षाविदो, सामाजिक संगठन और सिंधी समाज के प्रबुद्ध जन से भी मिलेंगे

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी इस विदेश यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियो, शिक्षाविदो, विभिन्न सामाजिक संगठनों और सिंधी समाज के प्रबुद्धजन से भी मुलाकात करेंगे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में उत्कृष्टता का जश्न: 115 संकाय सदस्य सम्मानित

एमयूजे उत्कृष्टता पुरस्कार-2024: 115 संकाय सदस्यों को सम्मानित किया...

भारत-कैरिकॉम संबंधों को पीएम मोदी देंगे मजबूती, गयाना में रखा 7 अहम प्रस्ताव

भारत-कैरिकॉम संबंधों को मजबूती देने के लिए पीएम मोदी...

डिजिटाइजेशन की ओर अग्रसर पशुपालन विभाग-डॉ समित शर्मा

पशुओं का चिन्हीकरण, टीकाकरण, प्रजनन, पोषण तथा उपचार और...

विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य में सिंगापुर महत्वपूर्ण साझेदार इस यात्रा से राजस्थान एवं सिंगापुर के संबंधों को मिलेगी मजबूती

मुख्यमंत्री से सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री ने आगामी राइजिंग...