विद्याधर नगर के विकास कार्यों का उपमुख्यमंत्री ने लिया जायजा

लापरवाही पर लगाई फटकार,जलभराव की समस्या पर अधिकारियों और ठेकेदारों को तलब किया, प्रभावी समाधान का दिया आश्वासन

जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 नंबर के पास चल रहे निर्माण कार्य में जलभराव की समस्या बरकरार मिली, जिस पर स्थानीय नागरिकों की शिकायत सुन उपमुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार को सख्त हिदायत दी।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को कल सुबह 10 बजे पुनः मौके पर तलब किया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पुनः स्थलीय निरीक्षण करेंगी और जलभराव की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगी।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री मणिपाल हॉस्पिटल के सामने स्थित एक नंबर क्षेत्र पहुंचीं, जहां कार्य की गुणवत्ता देखकर उन्होंने संतोष जताया। स्थानीय लोगों ने भी कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। ढ़ेर के बालाजी इलाके में भी उन्होंने दौरा किया, जहां पहले बारिश में कमर तक पानी भर जाता था, लेकिन इस बार बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था के कारण पानी नहीं भर रहा। उन्होंने इसे सकारात्मक परिवर्तन बताया और अधिकारियों की सराहना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा अभी विकास कार्य लगातार जारी हैं और जल्द सभी समस्याओं का समाधान जनता के सामने होगा।

ढ़ेर के बालाजी इलाके में जहां कभी कमर तक पानी भर जाता था और वहां पानी की निकासी होने से लोगों में खुशी के लहर है। जब उपमुख्यमंत्री को मौके पर देखा तो स्थानीय मटकी बेचने वाली एक बुद्ध महिला ने आकर उपमुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बारिश के दौरान यहां कमर तक पानी भर जाता था और फुटपाथ पर रखी हुई उनकी मटकिया बह जाती थी जिससे उनके व्यापार को नुकसान होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने भी उनके आभार का स्वागत करते हुए उन्हें गले लगा लिया।

स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय बाद इस स्तर पर समाधान और जवाबदेही देखने को मिल रही है। उपमुख्यमंत्री ने भी भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download